Inkhabar logo
Google News
Kuno National Park: चीतों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार ने बनाई टास्क फोर्स, इन लोगों को किया शामिल

Kuno National Park: चीतों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार ने बनाई टास्क फोर्स, इन लोगों को किया शामिल

Kuno National Park:

भोपाल। पिछले महीने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर अफ्रीका के नामीबिया से 8 चीतों को भारत लाया गया था। जिन्हें मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में रखा गया। करीब 70 सालों बाद भारत की धरती पर दोबारा आए इन चीतों की देखभाल में भारत सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। इसीलिए सरकार ने इन चीतों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 9 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया है।

टास्क फोर्स का गठन

साल 1950 के बाद पहली बार भारत आए चीतों पर केंद्र सरकार लगातार नजर रख रही है। भारत सरकार चीतों को उनके वातावरण के अनुसार परिस्थितियां देने का पूरा प्रयास कर रही है। सरकार ने चीतों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 9 सद्स्यीय टास्क फोर्स का गठन किया है। जो चीतों का पालन और निगरानी करेगी।

ये काम करेगी फोर्स

बता दें कि टास्क फोर्स का काम चीतों का रखरखाव करना होगा। इसके साथ ही भारत में चीतों की संख्या के विस्तार पर भी यह फोर्स काम करेगी। सरकार ने कुल पांच साल की योजना पर काम करने के लिए इस फोर्स का गठन किया है।

टास्क फोर्स के सदस्य

1-प्रमुख सचिव (वन), मध्य प्रदेश- सदस्य
2-प्रमुख सचिव (पर्यटन), मध्य प्रदेश- सदस्य
3-प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, मध्य प्रदेश- सदस्य
4-प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) और मुख्य वन्यजीव वार्डन, मध्य प्रदेश- नई दिल्ली
5-श्री आलोक कुमार, रिटायर्ड प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एवं प्रमुख वन्यजीव वार्डन, मध्य प्रदेश- सदस्य
6-डॉ अमित मलिक, महानिरीक्षक, एनटीसीए, नई दिल्ली- सदस्य
7-डॉ विष्णु प्रिया, वैज्ञानिक, भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून- सदस्य
8-श्री अभिलाष खांडेकर, सदस्य एमपी एनबीडब्ल्यूएल, भोपाल
9-श्री सुभारंजन सेन, एपीसीसीएफ- वन्यजीव – सदस्य संयोजक

योजना के हैं दो चरण

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार 5 वर्षीय योजना के जरिए चीतों को भारत में बसाने की कोशिश कर रही है। इसके दो चरण होंगे। पहले चरण के तहत 8 चीतों को भारत लाया जा चुका है। अब दूसरे चरण में 12 और चीते अफ्रीका से लाए जाएंगे। उन्हें कूनो नेशनल पार्क या किसी अन्य वन्य क्षेत्र वाले पार्क में छोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

9 Member Task Force9 सदस्य टास्क फोर्सcheeta in kuno national parkcheetah coming in kuno national parkcheetah in kuno national parkFive Year Plangir national parkindian cheetahIndian Govt Form 9 Member Task Force for the protection of Cheetah in Kuno National Parkkuno national parkkuno national park animalskuno national park cheetahkuno national park cheetah newskuno national park madhya pradeshkuno national park mpkuno national park riverKuno National Park Sheopurkuno palpur national parkmp kuno national parkNational Newsnational parksnational parks in californianational parks in indiaकुनो नेशनल पार्कपंचवर्षीय योजनाभारत सरकार फॉर्म 9 सदस्य टास्क फोर्स कुनो नेशनल पार्क में चीता की सुरक्षा के लिएभारतीय चीता
विज्ञापन