Kuno national park: कूनो नेशनल पार्क में चीता ने बढ़ाया अपना परिवार, दिया तीन शावकों को जन्म

नई दिल्लीः नए साल की शुरुआत में ही श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक खुशखबरी आई है। बता दें कि यहां नामिबिया से लाई गई मादा चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया है। आशा के प्रेग्नेंट होने की खबरें पिछले साल अक्टूबर में आई थी। अब नए साल में आशा ने तीन […]

Advertisement
Kuno national park: कूनो नेशनल पार्क में चीता ने बढ़ाया अपना परिवार, दिया तीन शावकों को जन्म

Sachin Kumar

  • January 3, 2024 6:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः नए साल की शुरुआत में ही श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से एक खुशखबरी आई है। बता दें कि यहां नामिबिया से लाई गई मादा चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया है। आशा के प्रेग्नेंट होने की खबरें पिछले साल अक्टूबर में आई थी। अब नए साल में आशा ने तीन शावकों को जन्म देकर अपनी परिवार की संख्या बढ़ाया है। इस खबर की पुष्टि वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की टीम ने की है। साथ ही तीनों शावकों की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

तीनों शावक स्वस्थ

मिली जानकारी के मुताबिक तीनों नन्हे शावक स्वस्थ हैं। इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारी थिरुकुराल आर ने दी है। साथ डॉक्टरों की एक टीम तीनों पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि 17 सितंबर 2022 को नामिबिया से आठ चीते लाए गए थे। जिसमें मादा चीता आशा भी शामिल थी। अब कुनो नेश्नल पार्क में शावक सहित चीतों की संख्या 18 हो गई है। वहीं केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर की है। साथ ही उन्होंने एक्स पर लिखा कि जंगल में म्याऊं। उन्होंने कहा की तीनों शावकों का स्वागत हैं।

कुनो में कुल 15 चीते मौजूद

कूनो नेशनल पार्क में फिलहाल 14 वयस्क और एक शावक चीता मौजूद हैं। इनमें सात नर चीते गौरव, शौर्य, अग्नि, वायु, अग्नि, पवन, प्रभाष और पावक शामिल है। वहीं सात मादा चीतों में आशा, गामिनी, नाभा, धीरा, ज्वाला, निरवा और वीरा शामिल हैं। इनमें से अभी केवल दो चीते ही खुले जंगल में मौजूद हैं, जो भ्रमण के दौरान आने वाले पर्यटक को दिख सकते हैं। जबकि बाकि चीतों को अभी बड़े बाड़े में ही रखा गया है।

Advertisement