भोपाल : मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में 50 दिनों से छोटे बाड़ों में क्वारंटाइन 8 चीतों में से अब 2 चीतों को बड़े बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया है. इन्हें बीते शनिवार की शाम 7 बजे छोड़ा गया. रविवार से शेष 6 चीतों को आने वाले दिनों में एक-एक कर छोड़ा जाएगा. चीता टास्क फोर्स के सदस्यों और वन्यजीव विशेषज्ञों ने दिन भर सोचने विचारने के बाद ये निर्णय लिया और इन दो चीतों को छोड़ दिया. वहीं दूसरी ओर बड़े बाड़े में पहले से ही मौजूद एक तेंदुए के बाहर जंगल में भागने की खबर भी सामने आई है.
भारत सरकार के वन विभाग के IG अमित मलिक, WII के डीन वाईवी झाला, मध्य प्रदेश के PCCF (वन्यप्राणी) जेएस चौहान, PCCF (वनबल प्रमुख) आरके गोयल सहित नामीबियाई विशेषज्ञ वाल्ट आड़े ने भी इन बाड़ों का निरीक्षण किया है और जायजे के बाद बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि अभी 8 चीतों जिनमे से 3 नर और 5 मादा हैं उनमें से 2 चीतों को बड़े बाड़ों में छोड़ा जाएगा. जिसके बाद इन दो चीतों को क्वारंटाइन बाड़े से निकाल दिया गया. मालूम हो ये दोनों चीते 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छोड़े गए 3 चीतों से अलग हैं.
इन चीतों को नामीबिया से लेकर आया गया था जिन्हें पिंजरा खोलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष छोटे बाड़े में छोड़ा गया था. जबकि 5 चीतों को केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव और दूसरी हस्तियों ने बाड़े में छोड़ा था. ऐसे में 17 सितंबर से 5 नवंबर तक शनिवार को 50 दिन भीतर 2 चीते बड़े बाड़े में रिलीज कर दिए गए हैं . डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने मीडिया को बताया कि जिन दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया है वह नर हैं. इन चीतों के शिकार के लिए हिरण, चीतल और सांभर जैसे छोटे जानवर भी वहीं मौजूद हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…