Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kundali Bhagya 23 January 2019 Full Episode Written Updates : प्रीता को मिला बिल्ला का खोया फोन

Kundali Bhagya 23 January 2019 Full Episode Written Updates : प्रीता को मिला बिल्ला का खोया फोन

Kundali Bhagya 23 January 2019 Full Episode Written Updates : करण और प्रीता को बिल्ला का फोन पहले तो नही मिलता है लेकिन जब प्रीता कार में बैठ रही होती है तो उसे उसका फोन मिल जाता है. सरला लूथरा हाउस से खुश होकर घर आती है क्योंकि वहां उसे समझ में आ जाता है कि उसकी बेटियां वहां सुरक्षित है.

Advertisement
Kundali Bhagya 23 January 2019 Full Episode Written Updates : preeta got billa's lost phone
  • January 23, 2019 9:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 23 January 2019 Full Episode Written Updates :

9.30 सरला लूथरा हाउस में जाकर राखी को कहती है कि वो उसकी बेटियों को वापस लेने आई है वो कहती है कि उन लोगो को उनकी बेटियों की जरूरत थी लेकिन उन लोगो ने उन्हे झूठ बोला था कि उनकी बेटियां ठीक है जबकि सृष्टी को जेल हो गई थी. सृष्टी सरला को समझाती है कि जो कुछ हुआ उसमें उसकी गलती थी वो कहती है कि उसने बिल्ला को मारा था लेकिन महेश ने उसे जेल से बाहर निकाल लिया. राखी सरला को कहती है कि उन लोगो को जैसे ही पता चला की सृष्टी और समीर जेल में हैं तो महेश जल्द ही उसे बाहर निकालने चले गए थे वो जानती थी कि उसका पति दोनो को जेल से ले आएंगे इसलिये उसने उन्हे कुछ नही बताया. सरला ये सुनकर शांत हो जाती है. 

9.35 सरला सृष्टी को डांटती है कि उसके कारण बेचारे समीर को भी जेल में जाना पड़ा लेकिन समीर सरला को कहता है कि वो सृष्टी की गलती नही थी क्योंकि वो तो अकेले ही बिल्ला को मार रही थी लेकिन वो खुद पीछे गया था तभी उसे भी जेल जाना पड़ा लेकिन सृष्टी उसे ये भी बताती है कि महेश ने कैसे पुलिस  से लड़कर उन लोगो को जेल से बाहर निकाला वो कहती है कि पुलिस वालों को महेश ने ये कहा की वो उसकी बेटी है जिसके बाद सरला महेश के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगती है. 

Kundali Bhagya 21 January 2019 Full Episode Written Updates : करण के प्लान में पृथ्वी ने मारी सेंध    

9.40 करण प्रीता को लेकर घर के लिये निकलता है क्योंकि उन लोगो को बिल्ला का फोन नही मिलता है. वही शर्लिन गाड़ी में छुपी बैठी होती है. तभी मिट्टी से सनी हालत में पृथ्वी उसकी कार का दरवाजा खोलने के लिये कहता है. पृथ्वी को शर्लिन पहचान नही पाती है और जोर जोर से चिल्लाने लगती है लेकिन पृथ्वी उसके पास आता है और कहता है कि वो उसका पृथ्वी है. शर्लिन की जान में जान आती है और वो पृथ्वी को पानी देती है वो दोनो बिल्ला का फोन ढ़ूढ़ने लग जाते हैं. 

9.45 सृष्टी प्रीता को फोन करती है लेकिन वो उसका फोन नही उठाती है सृष्टी कहती है कि हो सकता है कि करण और प्रीता रोमांस कर रहे होगें. समीर तभी वहां आता है वो उससे पूछता है कि कौन किसके साथ रोमांस कर रहा है लेकिन सृष्टी उसे कुछ नही बताती है. समीर उसका हाथ पकड़ कर उसे बेड पर बैठा देता है. सृष्टी कुछ समझ नही पाती है कि समीर क्या करने वाला है लेकिन समीर उसके हाथों में लगी चोट पर मलहम लगाता है. सृष्टी और समीर एक दूसरे में खो जाते हैं. 

Kundali Bhagya 22 January 2019 Full Episode Written Updates : सृष्टी को हुई जेल का राज खुला सरला के सामने

9.50 जानकी प्रीता के घर में बीजी से बात कर रही होती है. वो बीजी को बता रही होती है कि सरला फालतू में ही अपनी बेटियों की चिंता कर रही है क्योंकि करण अपनी प्रीता को कुछ नही होने देगा. वो कहती है कि करण को सबसे ज्यादा प्रीता की परवाह है और वो किसी भी हालत में उसे कुछ नही होने देगा. 

9.55 बीजी और जानकी घर में बैठकर ये बात कर रही होती है कि प्रीता के लिये कौन ज्यादा आच्छा है करण या ऋषभ. बीजी कहती है कि करण पति बनने वाले गुण नही रखता है वो प्रीता से दोस्त की तरह हमेशा शरारत करता है तो वहीं जानकी कहती है कि ऋषभ प्रीता जैसा ही गंभीर है जिससे उन दोनो की जोड़ी ठीक नही लगेगी. बीजी करण को तलवार और ऋषभ को ढ़ाल की तरह बताती है वो कहती है कि जीवन जीने के लिये ढ़ाल की जरूरत होती है. तभी वहां सरला आ जाती है और उन दोनो पर जोर से चिल्लाती है. 

10 सरला दोनो को डांटती है वो कहती है कि वो उस घर में प्रीता का रिश्ता नही जोडना चाहती है वो कहती है कि वो लोग उन लोगो की हमेशा बेज्जती करते हैं. बीजी सरला को कहती है कि ऋषभ की आंखो में प्रीता के लिये प्यार है. वहीं शर्लिन पृथ्वी देखते हैं कि प्रीता और करण अब भी बिल्ला का फोन ढ़ूढ़ रहे हैं. पृथ्वी भगवान से प्रार्थना करता है कि उन लोगो के हाथ बिल्ला का फोन ना लगे. लेकिन तभी प्रीता को बिल्ला का फोन मिल जाता है. 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=sLzYwxVIT2s

Tags

Advertisement