नई दिल्ली – Kumkum Bhagya 23 August 2019 Full Episode Written Update:
कुमकुम भाग्य के आज के शो में ड्राइवर के उतरने के बाद दीशा और पूरब कार में अकेले रह जाते हैं. दीशा पूरब को कहती है कि वो उसके साथ अकेले नही जा सकती है. वो कहती है कि ड्राइवर के सामने सीन नही बनाना चाहती है इसलिये वो तब कार से नही उतरी थी. लेकिन अब कोई मजबूरी नही है. पूरब उसे कहता है कि रास्त अकेला है वो ना उतरे ेलकिन दीशा नही मानती है और वहां से पूरब उसे छोड़ कर चला जाता है.
प्राची सुहाना को कहती है कि उसे रैंप वॉक नही करना चाहती है. वो कहती है कि फैशन शो जैसा काम उसके जैसी लड़कियों के लिये नही होता है. वो कहती है कि उसने सिर्फ हां इसलिये बोला था क्योंकि वो नही चाहती थी कि प्रिसिंपल मां को कॉलेज बुला लेते. दोनो रिया के साथ उसकी लड़ाई की बात कर रही होती है कि वहां प्रज्ञा आ जाती है. वो कहती है कि क्या उन लोगो की रिया से लड़ाई हो गई थी पर प्राची बात घूमा देती है और कहती है कि वो सिर्फ इसलिये परेशान है क्योंकि वो फैशन शो में भाग लेने के लिये हां कर आई है.
Kumkum Bhagya 22 August 2019 Full Episode Written Update: विक्रम लाएगा अभि प्रज्ञा को साथ
पूरब आगे जाकर गाड़ी मोड़ लेता है. वो कहता है कि अगर दीशा जिद्दी है तो वो भी कम नही है. वो उसके पास वापस जाता है. रिया अपने सहेलियों को बताती है कि वो अपने पापा से बहुत प्यार करती है. वो कहती है कि वो जितना पापा से प्यार करती है उतना ही वो प्राची से नफरत करती है. वो कहती है कि वो प्राची को पापा के नजरो से गिराने के लिये कुछ ना कुछ करती रहती है. सभी ये बात कर हंसते हैं कि प्राची जब रैंप बॉक करेगी तो सभी उसका मजाक उड़ाएंगे.
दीशा अकेले में जा ही होती है तभी उसके पास उसके दोस्त ऋतिक का वीडियो कॉल आ जाती है और वो उसे डराता है. वो ऋतिक से बात कर ही रही होती है कि पीछे से पूरब आ जाता है. वहीं प्रज्ञा प्राची को समझाती है कि फैशन भी कला है ऐसे में रैंप वॉक को गलत समझना ही गलत है. वो उसे रैंप में हिस्सा लेने के लिये हां कर देती है तो वहीं सरला आंटी दोनो को रैंप पर कैसे चलते हैं ये सिखाती है.
Kumkum Bhagya 20 August 2019 Full Episode Written Update: पल्लवी को क्यों छोड़ रहा है विक्रम
दीशा ऋतिक से बात कर रही होती है कि तभी वो उसे फिर से डराता है कि पीछे कोई है इसबार सच में दीशा के पीछे पूरब होता है. दीशा पूरब को देखकर डर जाती है. उसके हाथ से फोन गिर जाता है. दीशा पूरब से पूछती है कि वो कहां गया था उसे डर लग रहा था. लेकिन अगले ही पल दीशा कहती है कि अगर वो सोच रहा है कि वो उससे ये कहने वाली है तो वो गलत सोच रहा है. ऋतिक पूरब से कहता है कि वो दीशा को घर छोड़ दे लेकिन वो मना कर देती है. लेकिन बाद में मान जाती है.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…