Kumbh VHP Meeting: आज विश्व हिंदू परिषद अपनी धर्म संसद शुरू कर रहा है. दो दिवसीय धर्म संसद प्रयागराज में कुंभ में आयोजित की जा रही है. इस संसद का अहम मुद्दा राम मंदिर निर्माण होगा. इस पर चर्चा की जाएगी और इस मुद्दे पर प्रस्ताव भी पेश किया जा सकता है. इसमें दुनियाभर से 5000 संत शामिल हो रहे हैं.
प्रयागराज. आज से विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय धर्म संसद प्रयागराज में आयोजित की जा रही है. ये धर्म संसद 31 जनवरी से शुरू होकर 1 फरवरी तक चलेगी. इसके लिए कुंभ में आयोजन कर दिया गया है. इस धर्म संसद में दुनियाभर से लगभग 5 हजार संत शामिल होंगे. इस धर्म संसद का मुद्दा है अयोध्या में राम मंदिर निर्माण. हाल ही में केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका देकर अयोध्या में बिना विवाद वाली अधिग्रहीत जमीन को वापस लौटाने की इजाजत मांगी है. इस याचिका को राम मंदिर निर्माण का पहला कदम बताया गया है. अब विहिप की इस धर्म संसद में राम मंदिर से जुड़ा एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा.