Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kumbh VHP Meeting: कुंभ में विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय धर्म संसद आज से शुरू, अयोध्या राम मंदिर निर्माण पर होगी चर्चा

Kumbh VHP Meeting: कुंभ में विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय धर्म संसद आज से शुरू, अयोध्या राम मंदिर निर्माण पर होगी चर्चा

Kumbh VHP Meeting: आज विश्व हिंदू परिषद अपनी धर्म संसद शुरू कर रहा है. दो दिवसीय धर्म संसद प्रयागराज में कुंभ में आयोजित की जा रही है. इस संसद का अहम मुद्दा राम मंदिर निर्माण होगा. इस पर चर्चा की जाएगी और इस मुद्दे पर प्रस्ताव भी पेश किया जा सकता है. इसमें दुनियाभर से 5000 संत शामिल हो रहे हैं.

Advertisement
Kumbh VHP Meeting
  • January 31, 2019 7:01 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

प्रयागराज. आज से विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय धर्म संसद प्रयागराज में आयोजित की जा रही है. ये धर्म संसद 31 जनवरी से शुरू होकर 1 फरवरी तक चलेगी. इसके लिए कुंभ में आयोजन कर दिया गया है. इस धर्म संसद में दुनियाभर से लगभग 5 हजार संत शामिल होंगे. इस धर्म संसद का मुद्दा है अयोध्या में राम मंदिर निर्माण. हाल ही में केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका देकर अयोध्या में बिना विवाद वाली अधिग्रहीत जमीन को वापस लौटाने की इजाजत मांगी है. इस याचिका को राम मंदिर निर्माण का पहला कदम बताया गया है. अब विहिप की इस धर्म संसद में राम मंदिर से जुड़ा एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा.

  1. इसमें संतों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत भी शामिल होंगे. देश के लगभग हर जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले इस धर्म संसद में शामिल होंगे. सभी संत कुंभ में इकट्ठा हो गए हैं. इनकी संख्या 5 हजार होगी
  2. इस संसद में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर प्रस्ताव रखा जाएगा. साथ ही इसमें सबरीमाला मंदिर और हिंदुओं की आस्था पर रथित तौर पर हो रहे हमले को लेकर भी प्रस्ताव लाए जाएंगे. कहा जा रहा है कि पहले से राम मंदिर से जुड़े प्रस्ताव हैं उनके साथ कुछ नए प्रस्ताव भी इस धर्म संसद में रखे जाएंगे.
  3. विहिप के उपाध्यक्ष और केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के संयोजक जीवेश्वर मिश्र का कहना है कि राम मंदिर निर्माण के लिए ये विहिप की सबसे बड़ी धर्म संसद होगी. इसके लिए देश के हर जिले से और विदेश से संत बुलाए गए हैं. इस संसद में आए संतों के साथ मिलकर राम मंदिर निर्माण के लिए आगे के आंदोलन पर फैसला लेगा.

Shankaracharya Swaroopanand Saraswati on Ayodhya Ram Mandir: धर्म संसद के बाद शंकराचार्य स्वामी स्‍वरूपानंद का बड़ा ऐलान, 21 फरवरी को अयोध्या में करेंगे राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास

Nirmohi Akhada on VHP Narendra Modi Government: अयोध्या मामले पर सरकार की अर्जी के खिलाफ निर्मोही अखाड़ा, राम मंदिर निर्माण का काम VHP के हाथ में जाने का डर

Tags

Advertisement