योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है. बीते दिनों कुमार विश्वास ने उनके पतंजलि के प्रोडक्टर्स पर बयान दिया था, जिसके बाद अब योग गुरु ने जवाब दिया है.
नई दिल्ली: कवि कुमार विश्वास अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ बड़े फिल्म स्टार्स पर बिना नाम लिए टिप्पणी की थी, जो काफी सुर्खियों में रही। इस दौरान उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव पर भी अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा था। कुमार विश्वास ने रामदेव के नमक उत्पाद का जिक्र करते हुए तीखा बयान दिया था। इसके बाद बाबा रामदेव ने कुमार विश्वास के बयान का जवाब देते हुए कहा, “वह कवि हैं, उन्हें जब तक कुछ विवादित बातें नहीं कहेंगे, उनका काम कैसे चलेगा? कुछ लोग और चैनल ऐसे होते हैं, जो विवाद से ही फायदा उठाते हैं।”
कुमार विश्वास ने बाबा रामदेव के उत्पाद का मजाक उड़ाते हुए कहा था, “वह अपना नमक ऐसे बेचते हैं जैसे अगर आपने नहीं खरीदा, तो आप सनातन धर्म से इस्तीफा दे देंगे। पैकेट पर लिखा होता है- 25 लाख साल पुराना हिमालय से निकाला गया नमक, और एक्सपायरी डेट सात फरवरी को होती है।”
बाबा रामदेव ने एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा, “कुमार विश्वास के पिता उन्हें समझाते हैं कि बाबा के बारे में उल्टा बोलना बंद कर दें। उनकी मां और पिता दोनों मेरे भक्त हैं और जब वे मेरे सामने आते हैं तो दोनों हाथ जोड़कर आते हैं।” जब बाबा से पूछा गया कि क्या वह कुमार विश्वास के बयान से नाराज हैं, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “मैं नाराज नहीं हूं, जो लोग नाराज होते हैं, वे महाराज नहीं होते।”