नई दिल्ली: अन्ना आंदोलन के समय से केजरीवाल के साथी रहे कुमार विश्वास ने जबसे आम आदमी पार्टी छोड़ी है तबसे समय-समय पर केजरीवाल पर हमलावर होते रहे हैं, कुमार विश्वास ने एक साक्षात्कार के दौरान कर केजरीवाल को लेकर फिर से बयान दिया है ,उनसे जब केजरीवाल के विषय में उनका विचार पूछा गया तो उन्होंने, इस पर जवाब दिया कि उन्हें, मैं एक ‘ऐतिहासिक भूल’ मानता हूं. राहुल गांधी को ,भोला प्रयास, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी को एक संकल्प बताया.
2024 में होने वाली लोकसभा को लेकर उनकी भूमिका पर जब उनसे प्रश्न किया गया कि क्या आप 2024 लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? तो उन्होंने कहा कि मै कह नहीं सकता सच तो यह है कि लोगों को पता ही नहीं होता है जिंदगी किस दिशा में जाएगी, जिंदगी में उन्हें क्या-क्या करना पड़ेगा ? ये बात मुझ पर भी समान रूप से लागू होती है आखिर मैं, खुदा तो हूँ नहीं . इसलिए इस सवाल के जवाब में मैं झूठ नहीं बोलूंगा.
कुमार विश्वास ने इंटरव्यू के दौरान जब यह पूछा गया कि क्या दिल्ली के CM को भविष्य का PM मानते हैं? इसके जवाब में उन्होंने बोला नहीं मैं उनको प्रधानमंत्री पद के योग्य नहीं मानता आगे जब उनसे पूछा गया महात्मा गांधी के विषय में क्या सोचते हैं तो उन्होंने गांधी को विचार, विनायक दामोदर सावरकर को योद्धा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संकल्प जबकि अरविंद केजरीवाल को उन्होंने ऐतिहासिक भूल करार दिया.
कुमार विश्वास का रिश्ता अरविंद केजरीवाल के साथ उतार-चढ़ाव भरा रहा है .भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना आंदोलन में केजरीवाल के साथ से लेकर AAP से इस्तीफा देने पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा जिस सिद्धांत से साथ रहा उसी सिद्धांत से विरोध कर रहे हैं.
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…
देश की राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण की भयंकर मार से जूझ रही है. दिल्ली…
सलमान खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने 'सिकंदर' के लिए दो गाने…
संत कह रहे हैं कि ओवैसी 15 मिनट मांग रहे हैं. हमारे लिए तो सिर्फ…