लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पारा चढ़ गया है. तमाम राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. इस बीच कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुखय्मंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
नई दिल्ली. Kumar Vishwas On Delhi Cm Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कभी आम आदमी पार्टी (आप) के नेता रहे कुमार विश्वास के बीच विवाद की बात जग जाहिर है. जब भी मौका मिलता है कुमार विश्वास अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधना नहीं भूलते हैं. सोशल मीडिया के जरिए कुमार विश्वास अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते रहते हैं. अब एक बार फिर कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर ट्वीट कर हमला बोला है. जिसके बाद वह लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं.
हालांकि कुमार विश्वास ने एक ट्वीट करके अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा. हालांकि कुमार विश्वास ने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन उन्होंने इशारों में काफी कुछ कहा. कुमार विश्वास ने प्रमिला नामक यूजर के ट्वीट को रिट्वीट किया. उसके इकरार के इंतजार में. खुद को फना कर दिया, साफ इंकार तो नहीं किया उसने पर लगभग मना कर दिया. चंदामांग गालिब. इस फोटो के साइड में अरविंद केजरीवाल की फोटो लगी हुई है. उन्होंने फोटो को रिट्वीट कर लिखा जबकि ये तो “लालायित” थे, फिर भी.
इससे पहले कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा चुनाव-आयोग ने ऐसी तिथि में चुनाव कराए कि हमारे मुसलमान वोटर तो रमज़ान की वजह से वोट डालने निकले नहीं थे,यूपी-बिहार वाले छुट्टी चले गए थे, कार्यकर्ताओं को लग्न-ब्याह में जाना पड़ गया था, नहीं तो क़सम “गुप्त-कोष” वाले गुप्ता जी के अजगर की हम 7 में से 8 सीट जीत रहे थे.(23 May). बता दें कि लोकसभा चुनावों का नतीजा 23 मई को आएंगे. इससे पहले कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, “ज़मानत” ज़ब्त के डर से आत्ममुग्ध बौने ने चुनाव धोषणा के दिन ही “अमानत” छोड़ दी ?
जबकि ये तो “लालायित” थे, फिर भी 😳😢 https://t.co/iQQ7sWtcih
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 12, 2019
चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि रमजान के दौरान चुनाव होंगे क्योंकि पूरे महीने के लिए चुनाव स्थगित करना संभव नहीं था. हालांकि मुख्य त्योहार की तारीख और शुक्रवारों को चुनाव दिवस नहीं रखा गया है. देश में लोकसभा चुनाव 2019 की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी. यह आम चुनाव 7 चरणों में पूरा होगा, जिसका परिणाम 23 मई को आएगा.