नई दिल्ली: प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) अपने सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक डॉक्टर के साथ किए गए मारपीट की वजह से कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालांकि कुमार विश्वास ने इस मामले पर अपनी सफाई दे दी है, मगर फिलहाल घटना की जांच जारी है। इस बीच दिवाली के दिन यानी रविवार को कुमार विश्वास पीड़ित डॉक्टर पल्लव वाजपेयी के घर पहुंचे और उनके परिवार के साथ दिवाली मनाई।

दिवाली पर पीड़ित डॉक्टर से मिलने पहुंचे कवि

दिवाली के दिन भगवान राम की मूर्ती लेकर कुमार विश्वास पीड़ित डॉक्टर पल्लव वाजपेयी से मिलने उनके घर प्रताप विहार पहुंचे। डॉक्टर के परिवारजनों से मिलकर कवि ने घटना के लिए माफी मांगी और उनके साथ दिवाली मनाई। कुमार विश्वास ने इस दौरान डॉक्टर पल्लव को गले भी लगाया। इंटरनेट पर यह घटना काफी चर्चित रही।

क्या था मामला?

कुछ दिन पहले ही कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर पल्लव के बीच सड़क पर विवाद हो गया था। घटना को लेकर दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कराया था। कवि ने घटना को लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर कई पोस्ट भी किए थे और कहा था कि उनकी गाड़ी पर एक अंजान शख्स द्वारा हमला किया गया था। इस बीच 35 वर्षीय पीड़ित डॉक्टर का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे घायल दिख रहे थे। डॉक्टर ने आरोप लगाया था कि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है। घटना सामने आई तो इंटरनेट पर कुमार विश्वास की खूब आलोचना हुई। लोगों का कहना था कि अगर कवि चाहते तो अपनी गाड़ी से उतरकर ये मारपीट रोक सकते थे, पर उन्होंने ऐसा नहीं किया।

यह भी पढ़ें: 14 या 15 नवंबर कब है भाई दूज? जानें तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त

बता दें कि सीआरपीएफ ने जांच पूरी होने तक विश्वास की सुरक्षा में तैनात तीन जवानों को ड्यूटी से हटा लिया है। इनकी जगह नए जवानों की तैनाती कर दी गई है।