नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के नेता और जाने माने कवि कुमार विश्वास आरक्षण पर अपने बयान के कारण सोशल मीडिया पर बुरी तरह घिर गए हैं. ट्विटर पर उनपर जमकर गालियों की बरसात हो रही है. कुमार विश्वास के एक पुराने भाषण का वीडियो वायरल होने के कारण यह सारा विवाद पनपा है. दरअसल बीते 2 अक्टूबर को एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वास ने कहा था कि ‘एक व्यक्ति ने आरक्षण की शुरूआत की और देश को जातियों में बांटने की कोशिश की. इससे पहले लोगों में एकता थी.’ विश्वास के इस बयान को संविधान के निर्माता और दलित समाज के उद्धारक डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के खिलाफ बताकर लोगों ने उनकी तीखी आलोचना की है. वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद से आम आदमी पार्टी ने इसे विश्वास की निजी राय बताया है.
इसके अलावा डॉक्टर अंबेडकर पर विवादित बयान को लेकर समता सैनिक दल ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई है. आरक्षण को लेकर अपने बयान में विश्वास ने यह भी कहा था कि उनकी दादी के साथ दहेज के तौर पर एक दलित महिला आयी थी. इसपर समता सैनिक दल ने कहा है कि विश्वास ने दलित महिला को न केवल दासी बताया बल्कि उन्हें एक वस्तु बना दिया जिसे दलित समाज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा.
इस संगठन के बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार गौतम का कहना है कि कुमार विश्वास के आरक्षण पर दिए गए इस बयान से पूरे दलित समाज की भावनाएं आहत हुई हैं. ऐसे में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं कुमार विश्वास ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने जो कुछ भी कहा था वह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में नहीं बल्कि प्रधानमंत्री वीपी सिंह के बारे में कहा था.
पार्टी मीटिंग में नहीं बोलने देने से AAP नेता कुमार विश्वास बेचैन- 6 महीने से चुप हूं
कविराज कुमार विश्वास ने इन 12 चुटीले वनलाइनर्स से आज मोदी सरकार को धोकर रख दिया
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…