नई दिल्लीः चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को लाभ का पद मामले में अयोग्य घोषित करते हुए सदस्यता रद्द की गई थी जिस पर आप नेता कुमार विश्वास ने दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. कुमार विश्वास ने कहा है कि केजरीवाल ने उनकी सलाह नहीं मानी. उन्होंने कहा कि 20 आप विधायकों पर की गई कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने पहले कुछ सुझाव दिए गए थे, लेकिन मुझे बताया गया था कि किसी की नियुक्ति सीएम का प्राथमिक अधिकार है, इसलिए मैं चुप रहा.’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुमार विश्वास का कहना है कि उन्होंने केजरीवाल को सुझाव दिया था कि पार्टी के पास आदर्श शास्त्री, संजीव झा और सरिता जैसे लोग हैं, तो उन्हें मंत्रिमंडल में लिया जाना चाहिए, लेकिन केजरीवाल ने इसके लिए मना कर दिया था. गौरतलब है कि राज्य सभा ने भेजने को लेकर पार्टी औऱ केजरीवाल पर खुलकर हमला बोला था. जिसके बाद आप के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द होने पर एक बार फिर केजरीवाल पर निशाना साधा है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने आप के 20 विधायकों की सदस्यता रद्द करने के लिए राष्ट्रपति को लिखा है. इस मामले में राष्ट्रपति कोविंद आज यानी शनिवार को फैसला सुना सकते हैं. चुनाव आयोग के इस कदम को आप ने राजनीतिक साजिश करार दिया था. जबकि बीजेपी, कांग्रेस ने केजरीवाल को इस्तीफे की मांग की.
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…