आशीष खेतान के इस्तीफे पर बोले कुमार विश्वास-चंद्र गुप्त बनने आए लेकिन चंदा गुप्ता बन गए, कपिल मिश्रा ने की AAP के लिए भविष्यवाणी

15 अगस्त पर पत्रकार से नेता बने आशुतोष के इस्तीफे के बाद बकरीद के मौके पर आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा. जिसे लेकर आम आदमी पार्टी से खफा चल रहे मशूहर कवि कुमार विश्वास ने कहा कि वह तो चंद्र गुप्त बनने निकले थे लेकिन चंदा गुप्ता बन गए.

Advertisement
आशीष खेतान के इस्तीफे पर बोले कुमार विश्वास-चंद्र गुप्त बनने आए लेकिन चंदा गुप्ता बन गए, कपिल मिश्रा ने की AAP के लिए भविष्यवाणी

Aanchal Pandey

  • August 22, 2018 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: अंदरूनी सियासी संकट झेल रही आम आदमी पार्टी, AAP का एक के बाद एक विकेट गिरता जा रहा है जिसे लेकर उनकी पार्टी से जुड़े नेता ही खिल्ली उड़ाते नजर आए. आम आदमी पार्टी से पत्रकार आशुतोष के बाद आशीष खेतान के इस्तीफे पर कवि और राजनेता विश्वास कुमार ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम तो चंद्र गुप्त बनने आए थे लेकिन चंदा गुप्ता बन गए. वहीं आप के बाघी नेता कपिल मिश्रा ने पार्टी को घेरते हुए लिखा कि स्वतंत्रता दिवस पर आशुतोष, बकरीद पर आशीष खेतान गए अभी तो रक्षाबंधन समेत तमाम त्योहार बाकी हैं.

आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने ट्वटिर पर अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा. उन्होंने आशीष खेतान के इस्तीफे के बाद ट्विटर पर लिखा कि हम तो चंद्र गुप्त बनाने निकले थे हमें क्या पता था चंदा गुप्ता बन जाएगा. वहीं आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता व मंत्री कपिल मिश्रा ने लिखा कि 15 अगस्त पर आशुतोष के जाने की खबर आई, ईद पर आशीष खेतान के जाने की खबर, अभी रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, पूरी नवरात्रि और रावण दहन होना बाकी हैं.

बता दें बकरीद के मौके पर पत्रकार से नेता बने आशीष खेतान ने अपना इस्तीफा सौंपा, जिसने दिल्ली की राजनीति में हलचल मचा दी. बताया जा रहा है कि वह नई दिल्ली लोकसभा सीट से दोबारा चुनाव लड़ना चाहते थे, मगर पार्टी इसके लिए राजी नहीं थी. वहीं इससे ठीक पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप को बड़ा झटका तब लगा था जब टीवी पत्रकार से आप का दामन थाम राजनीति करियर की शुरुआत करने वाले आशुतोष ने इस्तीफा दिया था.

AAP को एक और झटका, आशुतोष के बाद आशीष खेतान ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा

अरुण जेटली से माफी मांगने पर कुमार विश्वास का इनकार, कहा- पहले कार्यकर्ताओं पर लगे मामले हटाए जाएं

Tags

Advertisement