Kulbhushan Jadhav Case: अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (International court of Justice) में भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव दीपक मित्तल ने पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान से हाथ नहीं मिलाया. पुलवामा आतंकी हमले के चार दिन बाद आईसीजे में कुलभूषण जाधव मामले में सुनवाई चल रही है.
द हेग (नीदरलैंड). पुलवामा में हुए आतंकी हमले के चार दिन बाद सोमवार को अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) में कुलभूषण जाधव केस में सुनवाई चल रही है. इस दौरान भारत की ओर से विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव दीपक मित्तल और कुलभूषण जाधव के वकील हरीष साल्वे मौजूद हैं. वहीं पाकिस्तान की ओर से अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान आईसीजे पहुंचे हैं. कुलभूषण जाधव मामले में आईसीजे की कार्यवाही शुरू होने से पहले भारतीय अधिकारी दीपक मित्तल और पाकिस्तानी अधिकारी अनवर मंसूर खान एक-दूसरे के सामने आए. मंसूर खान ने दीपक मित्तल से हाथ मिलाना चाहा. लेकिन मित्तल ने उनसे हाथ न मिलाकर, दूर से ही उन्हें नमस्ते कर दिया.
आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके चार दिन बाद ही पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव मामले में आईसीजे में सुनवाई हो रही है. पुलवामा हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ खासा रोष पनप रहा है. देश के नेता-अभिनेता सभी ने इस हमले के लिए पाकिस्तान की निंदा की है. पुलवामा हमले के बाद सोमवार को पहला मौका है जब कोई भारतीय अधिकारी किसी पाकिस्तानी अधिकारी से मिला हो.
Kulbhushan Jadhav case LIVE updates: विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव दीपक मित्तल ने पाक अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर से नहीं मिलाया हाथ
Pulwama Terrorist Attack: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के परिवार के लिए अक्षय कुमार ने की 5 करोड़ की आर्थिक मदद