Kudhani By-Election : सिक्का जमा पाएगा बिहार का महा महागठबंधन या ओवैसी बिगाड़ेंगे खेला?

कुढ़नी : इस समय बिहार के कुढ़नी उपचुनाव पर सबकी नज़र बनी हुई है क्योंकि इस उपचुनाव के नतीजे ना सिर्फ सीट के लिए हैं बल्कि पूरे बिहार महागठबंधन से जोड़कर देखे जा रहे हैं. बता दें, 5 दिसंबर को कुढ़नी उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. आज यानी 8 दिसंबर को इस सीट के […]

Advertisement
Kudhani By-Election : सिक्का जमा पाएगा बिहार का महा महागठबंधन या ओवैसी बिगाड़ेंगे खेला?

Riya Kumari

  • December 8, 2022 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कुढ़नी : इस समय बिहार के कुढ़नी उपचुनाव पर सबकी नज़र बनी हुई है क्योंकि इस उपचुनाव के नतीजे ना सिर्फ सीट के लिए हैं बल्कि पूरे बिहार महागठबंधन से जोड़कर देखे जा रहे हैं. बता दें, 5 दिसंबर को कुढ़नी उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. आज यानी 8 दिसंबर को इस सीट के नतीजे सामने आएँगे. मुजफ्फरपुर के आरडीएस कॉलेज में मतों की गिनती की जाएगी. दोपहर तक नतीजे सामने आ जाएंगे.

बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव काफी अहमियत रखते हैं. कुढ़नी उपचुनाव को लोकसभा चुनाव के पहले बिहार की राजनीति में सेमीफाइनल माना जा रहा है. इसलिए कुढ़नी के नतीजों का ना सिर्फ बिहार की जनता बल्कि देश की जनता को भी इंतज़ार है.

बता दें, कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 311728 हैं. इस बार चुनावी मैदान में कुल 13 प्रत्याशी हैं. केदार प्रसाद गुप्ता (बीजेपी), मनोज कुमार सिंह (मनोज कुशवाहा) जेडीयू, उपेंद्र साहनी (राष्ट्रीय जन जन पार्टी), काली कांत झा (SUCI), नीलाभ कुमार (VIP), मो. गुलाम मुर्तुजा (AIMIM), संजय ठाकुर (आदर्श मिथिला पार्टी), सुख देव प्रसाद (जन जन पार्टी), आलोक कुमार सिंह (निर्दलीय), दिनेश कुमार राय (निर्दलीय), विनोद कुमार राय (निर्दलीय), शेखर सहनी (निर्दलीय) और संजय कुमार (निर्दलीय) बतौर प्रत्याशी इस समय मैदान में हैं.

जानिए समीकरण

समीकरण की बात करें तो ओवैसी व मुकेश सहनी की पार्टियां AIMIM और VIP ने समीकरणों में जगह बनाने के लिए प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. ओवैसी ने इस बार भी परंपरागत मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिया है. वहीं अपने आधार वोटर सहनी को छोड़कर मुकेश सहनी ने भूमिहार विरादरी से आनेवाले को प्रत्याशी उतारा है.

जीते थे केदार प्रसाद गुप्ता

कुढ़नी के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो साल 2015 वाला ही दृश्य सामने दिखाई दे रहा है. जदयू की तरफ से मनोज कुशवाहा है तो दूसरी ओर बीजेपी ने अति पिछड़ा समाज से आने वाले केदार प्रसाद गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है. पिछले चुनावी साल में (2015) केदार प्रसाद गुप्ता ने मनोज कुशवाहा को हराया था. बता दें, इस सीट पर 3 लाख से अधिक मतदाताओं में से 57.9 प्रतिशत वोटर्स ने ही अपने मत दिया है. इसी के आधार पर अगली सरकार तय की जाएगी. 2020 के चुनाव में आरजेडी को टक्कर देने वाले केदार गुप्ता इस बार भी मैदान में हैं. लेकिन महागठबंधन के चलते इस बार जीत आसान नहीं होने वाली है. दूसरी ओर सभी की निगाहें असदुद्दीन ओवैसी और मुकेश सहनी के कैंडिडेट पर है.

7 सीटों पर नतीजे आज

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी, खतौली और रामपुर सीट शामिल है. ओडिशा की पदमपुर सीट पर भी उपचुनाव करवाए गए हैं. राजस्थान की सरदारशहर सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आएंगे. बिहार की कुढ़नी सीट और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर भी आज नतीजे देखने को मिलेंगे.

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

जानिए बाबरी के अलावा दुनिया के 5 मस्जिदों के संदर्भ में, जो दूसरे धर्मों के ‘मंदिरों – पूजा स्थलों’ को ध्वस्त कर इबादतगाह के लिए खड़े किए गए

Advertisement