नई दिल्लीः बाबा सिद्दीकी की मौत से पूरे महाराष्ट्र में बवाल मच गया है। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर स्टार्स और बड़े बड़े नेता उनकी हत्या पर दुख जता रहे हैं। इस बीच एक ऐसा एक्टर भी है जो बाबा सिद्दीकी की मौत पर खुश है और उन्हें अपशब्द बोल रहा है। वो और कोई नही बल्कि फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) है। उन्होने एक बार फिर अपने विवादित बयान से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
इस बार KRK के निशाने पर NCP नेता बाबा सिद्दीकी हैं, जिनकी हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। KRK ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए बाबा सिद्दीकी की मौत पर अपशब्द कहे हैं। उन्होंने लिखा, “जैसा बोओगे वैसा काटोगे। न जाने कितने लोगों की संपत्ति पर उसने जबरदस्ती कब्जा किया था। वह कुत्ते की तरह मरा! आज उन सभी पीड़ित लोगों को शांति मिली होगी।”
KRK के बयान का मतलब था कि बाबा सिद्दीकी की मौत उनके कथित गलत कामों का नतीजा है। KRK ने इसे कर्म का फल बताया, जिस पर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ। कई लोगों ने KRK के बयान को असंवेदनशील और गलत समय पर दिया गया बयान बताया, क्योंकि घटना के बाद सिद्दीकी का परिवार और समर्थक पहले से ही गहरे शोक में थे।
Also Read- हिजबुल्लाह का इजरायल के मिलिट्री बेस पर घातक हमला, 4 सैनिकों की मौत, 67 लोग घायल
कड़ाके की ठंड का काउनडाउन शुरू, जानिए कैसा रहेगा दिल्ली-उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल