आंध्र प्रदेश में बोट पलटने से अब तक 20 की मौत, कई लोग लापता

पवित्र संगम की ओर लौटते वक्त जब बोट बीच नदी में पहुंची तो बोट का संतुलन बिगड़ गया और बोट पलट गई. इस हादसे में 20 लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लापता है.

Advertisement
आंध्र प्रदेश में बोट पलटने से अब तक 20 की मौत, कई लोग लापता

Aanchal Pandey

  • November 13, 2017 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

विजयवाड़ा. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रविवार को बोट पलटने से अब तक इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी की डूबने के कारण मौत हो गई. हादसे के वक्त नाव में 35 से 40 लोग सवार थे. बाकी लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों की लगातार लगी हुई है. अभी तक 19 लोगों के शव मिल चुके हैं. टीम घटना आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के इब्राहिमपट्टनम क्षेत्र की है. वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, घटना शाम पांच बजकर 45 मिनट पर उस समय हुई, जब बोट भवानीपुरम में पुन्नामी घाट से फेरी गांव के पवित्रा संगम की ओर जा रही थी. बोट एक प्राइवेट कंपनी की थी, जिसमें क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे.

पवित्र संगम की ओर लौटते वक्त जब बोट बीच नदी में पहुंची तो बोट का संतुलन बिगड़ गया और बोट पलट गई. इस हादसे में 19 लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा लापता है. लापता लोगों की तलाश के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (NDRF) की टीमों का सर्च ऑपरेशन जारी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उप-मुख्यमंत्री एन चीना राजप्पा, विपक्ष के नेता वाईएस जगनमोहन रेड्डी और अन्य लोगों ने मृतकों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए घटना पर दुख जताया. राहत और बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए उप मुख्यमंत्री एन चीना राजप्पा खुद घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और पुलिस को लापता लोगों का पता लगाने के लिए अतिरिक्त बलों को भेजने का निर्देश दिया है. साथ ही हादसे की जांच के निर्देश भी दे दिए गए हैं.

सुप्रीम कोर्ट में निर्भया मामले में आज होगी दोषी मुकेश की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई

Tags

Advertisement