Kota News: शिव बारात के दौरान कोटा में बड़ा हादसा, 14 बच्चे करंट की चपेट में आने से झुलसे

कोटा: राजस्थान के कोटा में महाशिवरात्रि पर शिव बारात के दौरान हादसा हो गया. करंट के कारण 14 बच्चे झुलस गए। एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी बच्चों को एमबीबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की चपेट में 14 बच्चे हादसा दोपहर करीब 12.30 बजे कुन्हाड़ी थर्मल हब के पास हुआ। […]

Advertisement
Kota News: शिव बारात के दौरान कोटा में बड़ा हादसा, 14 बच्चे करंट की चपेट में आने से झुलसे

Tuba Khan

  • March 8, 2024 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

कोटा: राजस्थान के कोटा में महाशिवरात्रि पर शिव बारात के दौरान हादसा हो गया. करंट के कारण 14 बच्चे झुलस गए। एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी बच्चों को एमबीबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे की चपेट में 14 बच्चे

हादसा दोपहर करीब 12.30 बजे कुन्हाड़ी थर्मल हब के पास हुआ। शिव बारात में कई बच्चे धार्मिक झंडे लेकर चल रहे थे। इसी दौरान झंडा हाइटेंशन लाइन से छू गया और इससे यह हादसा हुआ. घटना के बाद अचानक अफरा-तफरी मच गयी. जिसे जो मिला वह अस्पताल की ओर भागा। बच्चों को तुरंत एमबीबीएस अस्पताल ले जाया गया। एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रशासन भी सक्रिय हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया. घायल बच्चों के परिजनों ने अस्पताल आये आयोजकों की पिटाई कर दी है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे अस्पताल

आईजी रविदत्त गौड़ ने बताया कि एक बच्चा 70 फीसदी और दूसरा 50 फीसदी झुलस गया है। बाकी बच्चे 10% जल गए हैं। इन बच्चों की उम्र 9 से 16 साल के बीच बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. ऐसा क्यों हुआ इसकी जांच चल रही है. सभी लोग फिलहाल बच्चों के इलाज में लगे हुए हैं। एक बच्चा गंभीर है. रेफर करने की जरूरत पड़ेगी तो वह भी किया जाएगा। बच्चों को हरसंभव सर्वश्रेष्ठ इलाज मुहैया कराया जाएगा।

हर वर्ष होता है शिव बारात का आयोजन

हर वर्ष कोटा के काली बस्ती में शिव बरात का आयोजन किया जाता है। इस बारात में ज्यादातर बच्चे हिस्सा लेने पहुंचते है। इस साल अधिकतर बच्चें अपने परिजनों के बिना ही आयोजन स्थल पहुंच गए थे। वहीं लोगों का कहना है कि आयोजकों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।

PM मोदी ने 12 घंटे में किए ये चार अहम एलान, जानें इससे किसे और कैसे मिलेगा लाभ

Advertisement