मुंबई: कोरिया की टेलीविजन सीरीज ‘स्नोड्रॉप’ में दिखने वाली अभिनेत्री पार्क सू रयून (Park Soo Ryun) का निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक रविवार 11 जून को जब पार्क सू रयून अपने घर वापस जा रही थी तो वो सीढ़ियों से गिर गई थीं. जिसके बाद उन्हें जल्द ही हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन वहां पहुंचकर डॉक्टरों ने एक्ट्रेस को मृत घोषित कर दिया. 29 साल की इस एक्ट्रेस की मौत की खबर से ना केवल कोरियन इंडस्ट्री बल्कि उनके चाहने वाले भी शोक में डूब गए हैं.
दरअसल इस घटना के बाद जब पार्क सू रयून को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया तो वहां पहुंचकर डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का बहुत प्रयास किया था. लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. वहीं इस हादसे के बाद से ही सू रयून कोई रिस्पॉन्स नहीं दे रही थीं. हॉस्पिटल पहुंचकर जिसको देखने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया था. वहीं अब पार्क सू रयून की मौत की खबर के बाद उनके परिवार ने एक बड़ा निर्णय लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पार्क सू रयून का परिवार उनके शरीर के अंग दान करने वाला हैं. इस हादसे पर बात करते हुए एक्ट्रेस की मां ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है कि सिर्फ उसका ब्रेन काम नहीं कर रहा है, लेकिन उसका दिल अभी भी धड़क रहा है… इसलिए उसके माता-पिता के रूप में हम ये सोच कर ही जी लेंगे कि उसका दिल किसी और शख्स के पास है और धड़क रहा है.
बता दें कि एक्ट्रेस पार्क सू रयून का अंतिम संस्कार कल बुधवार (13 जून) को ग्योंगगी प्रांतीय चिकित्सा केंद्र के सुवन हॉस्पिटल में किया जाएगा. कोरियन एक्ट्रेस पार्क सू रयून ने साल 2018 में इल टेनोर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद अभिनेत्री फाइंडिंग किम जोंग वूक, पासिंग थ्रू लव, सिद्धार्थ, और द डे वी लव्ड जैसे कई पॉपुलर शोज में नजर आ चुकी है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…