नई दिल्ली. कोणार्क के सूर्य मंदिर पर व्यंग्य करने के आरोप में राज्य पुलिस ने गुरुवार को ओडिशा के पत्रकार अभिजीत अय्यर मित्रा गिरफ्तार किया. हालांकि कुछ समय बाद ही दिल्ली की एक अदालत ने अभिजीत को जांच में शामिव होने का निर्देश देते हुए जमानत पर रिहा कर दिया. ऐसे में पत्रकार को गिरफ्तार किए जाने पर लेफ्ट और राइट विंग के पत्रकार एक साथ अभिजीत का #IStandWithAbhijit हैशटैग चलाकर सपोर्ट कर रहे हैं.
ट्विटर पर लेखक कंचन गुप्ता ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया है. वहीं विकास पांडे ने कहा है कि अभिजीत का वीडियो महज एक व्यंग्य था. काफी समय वो इस तरह की वीडियो बनाते हैं. वहीं वरिष्ठ पत्रकार चित्रा ने कहा है कि यह काफी शर्मनाक है. समीर सरन ने इस मामले में कहा है कि अभिजीत को एक व्यंग करने के लिए गिरफ्तार करना एक भयानक खबर है. वरिष्ठ पत्रकार वीर सांघवी ने इसे भारतीय लोकतंत्र पर एक धब्बा बताया है. पत्रकार तारीक फतेह ने कहा है कि आक्रामक भाषण ही सहिष्णुता भाषण की स्वतंत्रता का उपाय है.
गौरतलब है कि ओडिशा पुलिस ने कोणार्क के मशहूर सूर्य मंदिर को लेकर विवादित बयान देने के बाद दिल्ली से गिरफ्तार किया था. अभिजीत पर राज्य के काफी लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप था. दरअसल अभिजीत अय्यर ने बीते 15 सितंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने 13वीं सदी की प्राचीन सूर्या मंदिर को लेकर व्यंग्य किया. हालांकि अभिजीत ने ट्वीट कर यह साफ कर दिया था कि वे बस मजाक कर रहे हैं और यह सब बढ़िया है. लेकिन इस वीडियो के वायरल होते ही ओडिशा में लोगों ने अभिजीत के वीडियो का विरोध करना शुरू कर दिया.
बता दें कि 15 सितंबर के दिन अभिजीत अय्यर मित्रा, आरती टिकू और बीजू जनता दल के पूर्व सांसद बैजयंत जय पांडा के खिलाफ हेलिकॉप्टर को नो फ्लांइग जोन में चिल्का झील के उपर उड़ाने पर नोटिस जारी किया गया था. इतना ही नहीं उस चॉपर को भी सीज कर लिया गया था. बैजयंत पांडा ने चॉपर को सीज करने की कार्रवाई को शर्मनाक बताया था.
सांसद बैजयंत पांडा BJD से सस्पेंड, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
बिहार के दरभंगा में शनिवार को दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची…
आगरा में ऐतिहासिक धरोहरों पर बुलडोजर की कार्रवाई पर सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी…
वीडियो में पीएम मोदी और सीएम योगी को लेकर बातें की गई है। युवाओ का…
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के कारण लोग दहशत में हैं। यह वायरस लोगों…
रमेश बिधूड़ी के उतरने से कालकाजी हॉट सीट बन गई है। यहां से कांग्रेस ने…
अगर आपके फोन में स्टोरेज की समस्या है या हर बार कैब बुकिंग के लिए…