नई दिल्ली। आईएमए के आह्वान पर देशभर के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ओपीडी बंद होने से कई जगहों पर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा, तो वहीं केस का ताजा अपडेट यह है कि पुलिस ने सीबीआई को एक डायरी भी सौंपी है। सूत्रों के मुताबिक, यह डायरी मृतका के शव के पास मिली थी। इस डायरी के कई पन्ने फटे हुए थे। जिस तरह से डायरी के पन्ने फाड़े गए थे, उससे शक और गहरा हो गया है।
डायरी के फटे हुए पन्नो को भी सीबीआई को सौंप दिया गया है। यह भी माना जा रहा है कि जिस तरह से पन्नो को जबरदस्ती फाड़ा गया, उनमें कई राज छुपे हो सकते हैं। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के पास आमतौर पर एक डायरी होती है, जिस पर दवाओं के नाम और अन्य जरूरी चीजें लिखी होती हैं। हालांकि, सीबीआई इस बात को लेकर सचेत है और हर एंगल से इसकी जांच कर रही है।
इस बीच, सीबीआई की टीम आज इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी संजय रॉय का नार्को टेस्ट कराने जा रही है। इस दौरान सीएफएसएल की टीम उसके दिमाग पर गौर करेगी और घटना से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ेगी। माना जा रहा है कि सीबीआई उनसे इस डायरी और उसके फटे पन्नों को लेकर भी सवाल पूछ सकती है।
इस मामले में सीबीआई का फोकस अभी भी अस्पताल प्रशासन पर है। एजेंसी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। सीबीआई ने संदीप घोष से पूछा कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की रात वह कहां थे। उनसे यह भी पूछा गया कि उन्हें घटना के बारे में किसने बताया और उनकी तत्काल प्रतिक्रिया क्या थी।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…