Kolkata Rape Murder Case: लाश के पास मिली डायरी खोलेगी सारे राज? फटे पन्नों से किसका नाम गायब

नई दिल्ली। आईएमए के आह्वान पर देशभर के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ओपीडी बंद होने से कई जगहों पर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा, तो वहीं केस का ताजा अपडेट यह है कि पुलिस ने सीबीआई को एक डायरी भी सौंपी है। सूत्रों के मुताबिक, यह डायरी मृतका के शव के […]

Advertisement
Kolkata Rape Murder Case: लाश के पास मिली डायरी खोलेगी सारे राज? फटे पन्नों से किसका नाम गायब

Neha Singh

  • August 18, 2024 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। आईएमए के आह्वान पर देशभर के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ओपीडी बंद होने से कई जगहों पर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा, तो वहीं केस का ताजा अपडेट यह है कि पुलिस ने सीबीआई को एक डायरी भी सौंपी है। सूत्रों के मुताबिक, यह डायरी मृतका के शव के पास मिली थी। इस डायरी के कई पन्ने फटे हुए थे। जिस तरह से डायरी के पन्ने फाड़े गए थे, उससे शक और गहरा हो गया है।

डायरी के फटे पन्ने क्या इशारा कर रहे?

डायरी के फटे हुए पन्नो को भी सीबीआई को सौंप दिया गया है। यह भी माना जा रहा है कि जिस तरह से पन्नो को जबरदस्ती फाड़ा गया, उनमें कई राज छुपे हो सकते हैं। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के पास आमतौर पर एक डायरी होती है, जिस पर दवाओं के नाम और अन्य जरूरी चीजें लिखी होती हैं। हालांकि, सीबीआई इस बात को लेकर सचेत है और हर एंगल से इसकी जांच कर रही है।

इस बीच, सीबीआई की टीम आज इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी संजय रॉय का नार्को टेस्ट कराने जा रही है। इस दौरान सीएफएसएल की टीम उसके दिमाग पर गौर करेगी और घटना से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ेगी। माना जा रहा है कि सीबीआई उनसे इस डायरी और उसके फटे पन्नों को लेकर भी सवाल पूछ सकती है।

आरजी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसीपल से पूछताछ

इस मामले में सीबीआई का फोकस अभी भी अस्पताल प्रशासन पर है। एजेंसी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। सीबीआई ने संदीप घोष से पूछा कि ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की रात वह कहां थे। उनसे यह भी पूछा गया कि उन्हें घटना के बारे में किसने बताया और उनकी तत्काल प्रतिक्रिया क्या थी।

Advertisement