कोलकाता: कोलकाता के रेप और हत्या के मामले में सीबीआई ने शनिवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और कोलकाता पुलिस के टाला थाने के एसएचओ अभिजीत मंडल शामिल हैं। इससे पहले आरोपी संजय रॉय को घटना के दूसरे दिन कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं अब तक इस मामले में अब तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सीबीआई ने इस मामले में 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की है और संदीप घोष से भी 15 दिनों तक गहन पूछताछ गयी थी। इतना ही नहीं प्रिंसिपल घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाया गया था। आरोप है कि संदीप घोष ने घटना से जुड़े तथ्यों को छिपाने की कोशिश की और सबूतों के साथ छेड़छाड़ की। अस्पताल के जिस सेमिनार हॉल के पास लेडी डॉक्टर की लाश मिली थी, वहां मौजूद बाथरूम को अगले दिन ही रेनोवेशन के नाम पर तोड़ दिया गया था, जिसके पीछे संदीप घोष की मिलीभगत बताई जा रही है। इसके अलावा, संदीप घोष पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पहले ही उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था।
9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर का शव मिला था। इस दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई थी कि डॉक्टर के साथ रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। शुरुआत में कोलकाता पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और टूटे हुए हेडफोन के आधार पर सिविक वॉलेंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली।
यह भी पढ़ें: मेरठ में अचानक गिरा तीन मंजिला मकान, 10 से ज्यादा लोग दबे, बचाव अभियान जारी
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…
ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च…