भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को कोलकाता पुलिस द्वारा मेयो रोड पर रैली करने की इजाजत मिल गई है. बता दें इससे पहले बीजेपी के चाणक्य अमित शाह ने कहा था कि वह प्रदेश में दौरा करके रहेंगे चाहे सीएम ममता बनर्जी उन्हें गिरफ्तार कर लें.
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पश्चिम बंगाल में रैली करने की इजाजत कोलकाता पुलिस द्वारा मिल गई है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 11 अगस्त को मेयो रोड पर रैली होनी है. यह इजाजत उन्हें उस समय मिली है जब अमित शाह ने कहा था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री चाहे कुछ भी करवा लें लेकिन वह प्रदेश का दौरा कर के रहेंगे. अगर ममता बनर्जी को उनको गिरफ्तार करना है, तो सीएम कर सकती हैं.
दरअसल असम में जारी हुई नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) लिस्ट के बाद मचे हंगामे की बीच अमित शाह का पश्चिम बंगाल दौरा है और वह ममता बनर्जी के गढ़ में रैली करने जा रहे हैं, वहीं सीएम ममता बनर्जी एनआरसी का विरोध कर रही हैं. उन्होंने इस विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के सर्वानंद सोनेवाल सरकार को आड़े हाथ लिया. बता दें इस सूची में 40 लाख लोगों के नाम नहीं है जिसके बाद इन लोगों में से अधिकत्तर लोग बंग्लादेशी बताए जा रहे हैं. वहीं मोदी सरकार साफ कर चुकी है कि यह फाइनल सूची नहीं है.
बता दें तीन अगस्त को कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी की रैलियां हैं और 11 अगस्त को अमित शाह की रैली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी युवा मोर्चा ने कहा है कि वह इस रैली में तकरीब 2 लाख लोगों को संदेश सुनने के लिए इकट्ठा करेंगे. यह रैलियां यहां मिशन बंगाल के तहत की जा रही हैं. कहीं न कहीं इन रैलियों का असर लोकसभा चुनाव 2019 पर भी देखना को मिलेगा. सभी राजनीतिक दल मिशन आम चुनाव के लिए जुट चुकी हैं.
बीजेपी नेताओं और मंत्रियों ने कहा- दिल्ली, यूपी और बिहार समेत पूरे देश में NRC हो
एक और रोहिंग्या: असम NRC पर बोला बांग्लादेश- भारत का आंतरिक मामला, छूटे नाम हमारे नागरिक नहीं