Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोलकाता में मां के शव के साथ रह रहा था बेटा, नजारा देख उड़ गए लोगों के होश

कोलकाता में मां के शव के साथ रह रहा था बेटा, नजारा देख उड़ गए लोगों के होश

कोलकाता में एक शख्स अपनी मां की मौत के बाद उनके शव के साथ रह रहा था. शव सड़ जाने पर पड़ोसियों ने बदबु से परेशान होकर इस मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने उस शख्स के घर पहुंचकर 70 वर्षीय महिला का सड़ा हुआ शव बरामद किया.

Advertisement
Kolkata man found living with mother dead body
  • March 19, 2018 1:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाता: मध्य कोलकाता से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जहां एक शख्स अपनी मां की मौत के बाद उनके शव के साथ रह रहा था. शव सड़ जाने पर पड़ोसियों ने बदबु से परेशान होकर इस मामले की शिकायत पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस शिकायत के आधार पर जांच करते हुए उस शख्स के घर पहुंचकर 70 वर्षीय महिला का सड़ा हुआ शव बरामद किया. पुलिस ने महिला के बेटे को हिरासत में ले लिया है जिसे मानसिक रूप से बीमार भी बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला बोबाजार में शशि भूषण डे मार्ग का है. वहां रहने वाले कुछ लोगों के एक पड़ोस के घर से कुछ दिनों से गंध आ रही थी. जब लोग वहां रहने वाली 70 वर्षीय तापती दास का स्वास्थ्य जांचने के लिए उस घर पहुंचे तो महिला के बेटे अभिषेक दास ने उन्हें आने नहीं दिया. बाद में पड़ोसियों ने पुलिस से इस बात की शिकायत की. शिकायत में पड़ोसियों ने कहा कि अभिषेक मां की मौत के बाद अंतिम संस्कार करने के बजाए शव के साथ घर में रह रहा है. जब जांच करने पुलिस घर पहुंती तो सब हैरान रह गए.

पुलिस के मुताबिक, तापती दास का शव सड़ी हालत में उनके आवास से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभिषेक अपनी मां की सड़ी हुई लाश के साथ रह रहा था. वृद्ध महिला की मौत के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल तापती दास के बेटे को हिरासत में लेकर अस्पताल भेज दिया गया है. अभिषेक दास मानसिक रूप से बीमार भी बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यूपी में पिता को शराब पिलाकर नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार

इंडियाज मोस्ट वांटेड के होस्ट सुहैब इलियासी को पत्नी अंजु इलियासी के मर्डर के आरोप में उम्रकैद की सजा

दिल्ली में 2 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने एक शख्स की बर्बरता से पिटाई, Video वायरल

Tags

Advertisement