कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या का मामला कुछ दिनों पहले ही शांत हुआ था। हड़ताल खत्म करने वाले डाक्टरों ने रविवार ( 29 अगस्त ) को देर रात को पूरे राज्य में मशाल जुलूस निकाला। आज जूनियर डॉक्टर कोलकाता की सड़कों पर उतर कर हड़ताल फिर से शुरु कर सकते हैं।आपको बता दें बंगाल सरकार की काफी मेहनत के बाद 11 दिन पहले डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म की थी। डॉक्टरों ने आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद फिर से सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।
डॉक्टरों के प्रदर्शन के दौरान आरजी कर कॉलेज एंड हॉस्पिटल की डॉ. श्रेया शॉ ने कहा कि हमारी मांगें शुरू से ही एक जैसी रही हैं। हमारी पांच मांगें हैं जो अभी तक पूरी नहीं हुई हैं। हमने यह सोचकर अपनी ड्यूटी शुरू की थी कि हमारे मरीजों को हमारी जरूरत है, लेकिन इसी दौरान सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भी ऐसी ही घटना घटी…सीएम और सरकार के साथ हमारी सारी मीटिंग बेकार गई।
आरजी कर कॉलेज एवं अस्पताल के एक अन्य जूनियर डॉक्टर आरजी अनिकेत महतो ने कहा, “हमारा आंदोलन अब तक केवल एक ही एजेंडे पर केंद्रित रहा है, और वह है अभया को न्याय दिलाना। हम अस्पतालों में अपनी सुरक्षा को लेकर 10 दिन पहले मुख्य सचिव से मिले थे, लेकिन हमारी मांगों के अनुसार मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भी हमने ऐसी ही एक और घटना देखी। अगर कल सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में हमें कुछ सकारात्मक मिलता है, तो हम इस पर पुनर्विचार करेंगे, अन्यथा हम पूर्ण बंद का रास्ता अपनाएंगे। हम 2 अक्टूबर को एक विशाल रैली करेंगे।
Also Read- 12 साल बाद इस दिन लगेगा महाकुंभ का मेला, जानें क्या है इसके पीछे का इतिहास
इजरायल-हमास के बीच रुक सकती है जंग, मिट सकती है बीच की दूरी, क्योंकि हुआ है कुछ करिशमा!
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…