Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोलकाता में फिर होगा संग्राम! सड़कों पर उतरे डॉक्टर आज कर सकते हैं हड़ताल

कोलकाता में फिर होगा संग्राम! सड़कों पर उतरे डॉक्टर आज कर सकते हैं हड़ताल

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या का मामला कुछ दिनों पहले ही शांत हुआ था। हड़ताल खत्म करने वाले डाक्टरों ने रविवार ( 29 अगस्त ) को देर रात को पूरे राज्य में मशाल जुलूस निकाला। आज जूनियर डॉक्टर कोलकाता की सड़कों पर उतर कर हड़ताल फिर […]

Advertisement
Kolkata Doctor Protest
  • September 30, 2024 7:36 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या का मामला कुछ दिनों पहले ही शांत हुआ था। हड़ताल खत्म करने वाले डाक्टरों ने रविवार ( 29 अगस्त ) को देर रात को पूरे राज्य में मशाल जुलूस निकाला। आज जूनियर डॉक्टर कोलकाता की सड़कों पर उतर कर हड़ताल फिर से शुरु कर सकते हैं।आपको बता दें बंगाल सरकार की काफी मेहनत के बाद 11 दिन पहले डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म की थी। डॉक्टरों ने आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद फिर से सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है।

पांच मांगे पूरी करो 

डॉक्टरों के प्रदर्शन के दौरान आरजी कर कॉलेज एंड हॉस्पिटल की डॉ. श्रेया शॉ ने कहा कि हमारी मांगें शुरू से ही एक जैसी रही हैं। हमारी पांच मांगें हैं जो अभी तक पूरी नहीं हुई हैं। हमने यह सोचकर अपनी ड्यूटी शुरू की थी कि हमारे मरीजों को हमारी जरूरत है, लेकिन इसी दौरान सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भी ऐसी ही घटना घटी…सीएम और सरकार के साथ हमारी सारी मीटिंग बेकार गई।

मुख्य सचिव के निर्देश पर कार्रवाई नहीं

आरजी कर कॉलेज एवं अस्पताल के एक अन्य जूनियर डॉक्टर आरजी अनिकेत महतो ने कहा, “हमारा आंदोलन अब तक केवल एक ही एजेंडे पर केंद्रित रहा है, और वह है अभया को न्याय दिलाना। हम अस्पतालों में अपनी सुरक्षा को लेकर 10 दिन पहले मुख्य सचिव से मिले थे, लेकिन हमारी मांगों के अनुसार मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भी हमने ऐसी ही एक और घटना देखी। अगर कल सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में हमें कुछ सकारात्मक मिलता है, तो हम इस पर पुनर्विचार करेंगे, अन्यथा हम पूर्ण बंद का रास्ता अपनाएंगे। हम 2 अक्टूबर को एक विशाल रैली करेंगे।

Also Read- 12 साल बाद इस दिन लगेगा महाकुंभ का मेला, जानें क्या है इसके पीछे का इतिहास

इजरायल-हमास के बीच रुक सकती है जंग, मिट सकती है बीच की दूरी, क्योंकि हुआ है कुछ करिशमा!

 

Advertisement