Inkhabar logo
Google News
Mamata Banerjee on New Airport: कोलकाता में दूसरा एयरपोर्ट बनने का मामला लटका, सीएम ममता ने कहा- जमीन के लिए नहीं चला सकती बुलडोजर

Mamata Banerjee on New Airport: कोलकाता में दूसरा एयरपोर्ट बनने का मामला लटका, सीएम ममता ने कहा- जमीन के लिए नहीं चला सकती बुलडोजर

Mamata Banerjee on New Airport

नई दिल्ली. Mamata Banerjee on New Airport कोलकाता में दूसरा एयरपोर्ट बनने का सपना लटकता हुआ नजर आ रहा है. आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामलें पर केंद्र सरकार को साफ़-साफ़ शब्दो में बोल दिया कि वे 1000 एकड़ जमीं के लिए लोगों के घरों पर बुलडोजर नहीं चला सकती है. दरअसल सीएम ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने जमीन अधिग्रहण में बाधा देने और असहयोग का आरोप लगाया था, जिसपर आज सीएम ममता ने खुलकर केंद्र को जवाब दिया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से इस मामलें में राजनीति नहीं करने को कहा.

They need 1000 acres of land for another airport in Kolkata. Can I bulldoze existing houses? We can't just evict people. The minister (aviation) shouldn't do politics.I'm not like them who killed farmers:WB CM Banerjee on Centre saying that WB govt not giving land for 2nd airport pic.twitter.com/dfQLZKT11y

— ANI (@ANI) February 7, 2022

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ममता सरकार पर साधा निशाना

बता दें रविवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बयान में कहा था कि कोलकाता के दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के भार को कम करने के लिए यहां एकऔर नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की जरूरत है. लेकिन प्रदेश सरकार केंद्र को जमीन नहीं दे रही है और बार-बार इस मुद्दे को टाल रही है. उन्होंने कहा कि कोलकाता के अलावा उत्तर बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट व अन्य जगहों पर भी हम सुविधाएं नहीं बढ़ा पा रहे हैं, क्योंकि राज्य सरकार हमें जमीन नहीं दे रही है.

यह भी पढ़ें :

Late Lata Mangeshkar: स्वर्गीय लता मंगेशकर की आखिरी तस्वीर ने किया फैंस को भावुक, आशा ताई साथ में दिखीं

Virtual Rally of PM Modi in Bijnor : दुष्यंत की कविता से सपा पर वार, मोदी की बिजनौर में वर्चुअल रैली

 

Tags

'Mamata governmentBengal GovernmentBengal Newsbulldozerschief minister Mamata BanerjeeJyotiraditya ScindiaJyotiraditya Scindia In KolkataKolkata AirportKolkata newsLand acquisitionland for another international airport in KolkataMamata Banerjeeminister Jyotiraditya Scindiaकेंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियाकोलकाताकोलकाता का समाचारनेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डेबंगालममता बनर्जी
विज्ञापन