तिरुवनन्तपुरम: देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) का तेजी से काम चल रहा है. वहीं रेलवे बड़ी रफ्तार से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देश के हर कोने में पहुंचाना चाहती है. वहीं इसी काम में भारत के दक्षिण राज्य केरल को भी जल्द ही इसकी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी वंदे भारत को 25 अप्रैल को केरल में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बता दें ये देश की 16वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होने वाली है. राज्य में ये ट्रेन पहुंच चुकी है और रेलवे से मिली सूचना के अनुसार, अब इस ट्रेन का ट्रायल रन भी किया जा चुका है.
खबर के मुताबिक रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि केरल को मिलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही बताया कि ये ट्रेन अपने सफर में कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम टाउन, थ्रिसर, टिरूर, कोझिकोड स्टेशन पर रुकेगी. दरअसल इस पूरे 501 किमी के सफर को पूरे करने में वंदे भारत एक्सप्रेस को लगभग 7.5 घंटे का वक्त लगना है.
वहीं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि रेलवे की डबल डिस्टेंस सिंग्नल सिस्टम की केरल से शुरुआत होने के लिए तैयार है. बता दें केरल को इस अप्रैल की 25 तारीख को अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. साथ ही रेलमंत्री ने कहा कि इस साल के अंत तक भारत के सभी राज्य वंदे भारत ट्रेनों से जुड़ जाएंगे.
मिली जानकरी के मुताबिक केरल में वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाए जाने के पहले लगभग 381 करोड़ रुपये की लागत से केरल में रेलवे ट्रैकों को अपग्रेड किया जा रहा है. साथ ही केरल में कासरगोड से त्रिवेंद्रम ( तिरुवनंतपुरम ) वाली रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया जाना है. इसी वजह से इस रूट को अपग्रेड कर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन की स्पीड 160 किमी की रफ्तार से चलने लायक बनाया जा रहा है.
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…