बेंगलुरू। विपक्षी दलो की दूसरी महाबैठक पूरी हो गई है. इस बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन को नया नाम ‘INDIA’ दिया गया है. जिसका फुल फॉर्म ‘Indian National Democratic Inclusive Alliance’ यानी ‘भारतीय राष्ट्रीय जनतांत्रिक समावेशी गठबंधन’ बताया गया है. बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. खरगे ने बताया कि विपक्षी महागठबंधन दल की अगली बैठक मुंबई में होगी.
स्वायत्त संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है भाजपा
बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि, दलों के आपसी तालमेल को बनाए रखने के लिए 11 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी देश के संविधान और लोकतंत्र को बर्बाद करना चाहती है. भाजपा विपक्षी दलों के खिलाफ स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाली संस्थाओं और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
11 सदस्यों की कमेटी टीम तय करेगी विपक्ष का चेहरा
बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मल्लिकार्जुन खरगे से विपक्ष के चेहरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘ ये सारी बातें मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की अगली बैठक में तय की जाएगी और इसके लिए 11 सदस्यों की कमेटी भी तय की जाएगी ‘
देश और देश के लोगों को बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता
महागठबंधन दल में शामिल सभी दलों की आपसी मतभेदों को लेकर जब खरगे से सवाल पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि, ‘भारत और भारत के लोगों को बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए आपसी मतभेदों को पीछे करने का निर्णय लिया है.’