Know Trinamool Congress MLA Satyajit Biswas : वेस्ट बंगाल के फूलबाड़ी इलाके में टीएमसी विधायक सत्यजीत बिस्वास की हत्या कर दी. सत्यजीत बंगाल के मतुआ संघ से ताल्लुक रखते थे. सत्यजीत दो बार कृष्णगंज से विधायक रहे.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के फूलबाड़ी में शनिवार शाम सरस्वती पूजा कार्यक्रम में शरीक होने आए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक सत्यजीत बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी सरकार में मंत्री रत्न घोष और टीएमसी के नदिया जिले के अध्यक्ष गौरीशंकर भी मौजूद थे.
उनके जाने के कुछ ही मिनटों बाद विधायक सत्यजीत के मंच से नीचे उतरे. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने सत्यजीत को गोलियों से भून दिया और भीड़ का फायदा उठाकर भाग गए. सत्यजीत को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आइए जानते हैं कौन हैं टीएमसी एमएलए सत्यजीत बिश्वास जिनकी हत्या कर दी गई-
सत्यजीत बिस्वास पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णगंज से विधायक थे. बिस्वास की अपने विधानसभा क्षेत्र में एक युवा नेता के रूप में पहचान थी. उनकी उम्र 37 साल थी. बिस्वास बंगाली मतुआ समुदाय से ताल्लुक रखते थे. उनकी क्षेत्र के मतुआ संघ में अच्छी पकड़ थी. टीएमसी से चुनाव जीतकर वे दो बार विधायक बने थे.
नदिया टीएमसी अध्यक्ष गौरीशंकर ने बिस्वास की हत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने सोची समझी साजिश के तहत यह हत्या करवाई है. सत्यजीत, मंत्री रत्न घोष और मुझे सरस्वती पूजा के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. सत्यजीत से मेरे बेटे जैसे थे. इनकी हाल ही में शादी हुई थी. वह मतुआ संघ से जुड़े थे और उनकी वजह से बीजेपी मतुआ वोटर्स को पार्टी से जोड़ नहीं पा रही थी. हम सत्यजीत की मौत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे.
TMC leader SK Guha on TMC MLA Satyajit Biswas shot dead in Nadia yesterday: He was a very nice person & a popular leader. According to eyewitnesses, he was killed by 2-4 assailants at a Saraswati Pooja programme in his village. pic.twitter.com/EaYuSDzSMt
— ANI (@ANI) February 9, 2019
फिलहाल राज्य पुलिस की सीआईडी टीम इस मामले की जांच कर रही है. टीम ने मौका-ए-वारदात से हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद कर ली है. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.