Bhagwant Mann Cabinet: चंडीगढ़, पंजाब में आज भगवंत सरकार के मंत्रीमंडल का गठन हो गया. आप सरकार की इस नई कैबिनेट में डॉ. बलजीत कौर इकलौती महिला मंत्री है. बलजीत कौर 2022 के विधानसभा चुनाव में श्री मुक्तसर साहिब की मलौट सीट से विधायक चुनी गई है. वे पेशे से डॉक्टर है. 18 साल तक […]
चंडीगढ़, पंजाब में आज भगवंत सरकार के मंत्रीमंडल का गठन हो गया. आप सरकार की इस नई कैबिनेट में डॉ. बलजीत कौर इकलौती महिला मंत्री है. बलजीत कौर 2022 के विधानसभा चुनाव में श्री मुक्तसर साहिब की मलौट सीट से विधायक चुनी गई है. वे पेशे से डॉक्टर है.
बलजीत कौर राजनीति में आने से पहले डॉक्टर रही है. उन्होंने लगभग 18 सालों तक सरकारी चिकित्सक के रूप में 15 हजार से अधिक ऑपरेशन किया है. डॉ. बलजीत आंखों की मशहूर सर्जन है. चुनाव प्रचार के दौरान भी बलजीत ने लोगों की आंखों का इलाज करना नहीं छोड़ा था. वे पहले लोगों का इलाज करती थी. उसके बाद चुनावी प्रचार के लिए क्षेत्र में निकलती थी.
डॉ. बलजीत कौर को राजनीतिक जमीन विरासत में मिली है. उनके पिता प्रो. साधू सिंह आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और 2014-19 तक फरीकोट लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके है. पिता से राजनीति विरासत में मिलने के बाद इस बार के विधानसभा चुनाव में बलजीत ने मलौट विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमाई थी. जिसमें उन्होंने 40 हजार से भी अधिक मतों से जीत दर्ज की है.
बता दे कि बलजीत के पति भी सरकारी सेवा में कार्यरत है. वो एक्सइएन के पद पर कोटकपूरा क्षेत्र में तैनात है. कौर दंपत्ति की दो बेटियां है, जिनका नाम रियादीप कौर और नवनीत कौर है. भगवंत मान कैबिनेट में आज शपथ लेने वाली डॉ बलजीत के पास 1.10 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार में आज कुल 10 मंत्रियों ने शपथ ली है. जिसमें 9 पुरूष मंत्री है और एक महिला मंत्री है. मंत्रियों के विभाग का वितरण अभी तक नहीं किया गया है।