नागपुर में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय बैठक के दौरान सुरेश भैयाजी जोशी को एक बार फिर अगले तीन साल के लिए सर्वसम्मति से आरएसएस का सरकार्यवाह चुन लिया गया। यह घोषणा शनिवार को की गई और इसी के साथ जोशी चौथी बार यह पद संभालने जा रहे हैं सुरेश भैयाजी जोशी
नई दिल्ली. आरएसएस के निवर्तमान सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी को फिर से तीसरी बार अगले तीन साल के लिए सर्वसम्मति से तीसरी बार महासचिव चुन लिया गया है. सरकार्यवाह के पद पर भैयाजी जोशी पिछले 9 साल से हैं. जोशी को देशभर से आए 1400 प्रतिनिधियों द्वारा इस पद के लिए चुना गया. बता दें कि हर तीन साल बाद प्रतिनिधि सभा मुख्यालय नागपुर में होने वाली बैठक में संघ के सरकार्यवाह (एक तरह से कार्यकारी प्रमुख) का चुनाव किया जाता है.
आइए जानते हैं कि कौन हैं सुरेश भैया जी जोशी?
सुरेश भैया जी जोशी को एक बार फिर से तीन साल के लिए आरएसएस महासचिव (सरकार्यवाह) चुना गया है. वो पिछले 9 साल से इस पद पर हैं. सरकार्यवाह आरएसएस में संघ प्रमुख के बाद दूसरा स्थान है. जोशी अब संयुक्त महासचिवों की अपनी टीम चुनेंगे. 67 वर्षीय सुरेश जोशी, को उनके संगठनात्मक कौशल और महात्वाकांक्षी योजना के लिए जाना जाता है.
इसके अलावा सुरेश भैया जी जोशी को कुशलतापूर्वक और संघ की योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए जाना जाता है. भैया जी जोशी का संबंध मध्यप्रदेश से है. एक बार जब वह बैंक में काम करने के लिए मुंबई गए तो वहां से वो संघ प्रचारक बन गये. भैया जी जोशी लंबे समय से सेवा भारती के साथ संबंद्ध रहे हैं और जिसका मुख्य काम सामाजिक सेवा है. उन्होंने ‘मॉडल गांव योजना’ को बढ़ावा दिया. भैया जी जोशी ने संघ की राष्ट्रीय टीम में ‘सेवा प्रमुख’ के रूप में भी काम किया है. बाद में मार्च 2012 में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए संगठन के महासचिव को सर्वसम्मति से पुनः निर्वाचित किया गया था.
चौथी बार आरएसएस के सर संघकार्यवाह चुने गए सुरेश भैयाजी जोशी, 3 साल के लिए बढ़ाया गया कार्यकाल
ऐसे होता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह पद का चुनाव, ये सदस्य डालते हैं वोट