श्रीनगर/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर थे. यह पीएम का धारा-370 हटने के बाद पहला जम्मू-कश्मीर दौरा था. यहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. प्रधानमंत्री ने श्रीनगर के बख्शी में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने घाटी को 32 हजार करोड़ रुपये के योजनाओं की सौगात दी. साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभार्थियोंं से बात भी की.
बता दें कि जनसभा में पुलवामा के रहने वाले नाजिम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सेल्फी खिंचवाने की डिमांड कर दी. पीएम मोदी ने भी उसे निराश नहीं किया. उन्होंने न सिर्फ नाजिम के साथ सेल्फी खिंचवाई, बल्कि उस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी किया. जिसके बाद बाद सोशल मीडिया पर हर जगह नाजिम की चर्चा हो रही है.
आइए हम आपको बताते हैं कि पीएम मोदी के साथ सेल्फी खिंचवाने वाले नाजिम कौन हैं…
बता दें कि नाजिम नजीर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मधुमक्खी पालन करते हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान अपने काम को लेकर कई सारी बातें बताई. नाजिम ने कहा कि आज कश्मीरी शहद की कीमत 1 हजार रुपये प्रति किलो पहुंच गई है. उनके घर वाले चाहते थे कि वह बड़े होकर डॉक्टर या इंजीनियर बनें लेकिन उन्होंने मधुमक्खी पालने का काम शुरू कर दिया. नाजिन ने सिर्फ दो बॉक्स से मधुमक्खी पालन की शुरूआत की थी, आज वब 200 से ज्यादा बॉक्स में मधुमक्खी पालन करते हैं.
Jammu Kashmir: पीएम मोदी बोले- जिसका इंतजार दशकों से था, यह वो नया जम्मू-कश्मीर है
संसद में देश की स्वास्थ्य नीति पर बहस हो रही थी, जहां लोगों के स्वास्थ्य…
रूस में हाल ही में एक नया कानून पास किया गया है, जिसके तहत अदालतों…
तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले ही अपना चुनावी दांव चल दिया है. तेजस्वी यादव…
'अंबेडकर स्कॉलरशिप' की घोषणा करते हुए AAP सरकार ने वादा किया है कि अगर दिल्ली…
9/11 की तर्ज पर जिस तरह से रूस के कजान शहर पर ताबड़तोड़ ड्रोन अटैक…
फ्रांस की एक अदालत ने डोमिनिक पेलिकॉट नाम के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के…