• होम
  • देश-प्रदेश
  • जानें कौन हैं भोले बाबा, जिनके प्रवचन के बाद मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोग मर गए

जानें कौन हैं भोले बाबा, जिनके प्रवचन के बाद मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोग मर गए

हाथरस/लखनऊ: यूपी के हाथरस मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां भोले बाबा के सत्संग में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि घायलों में कई लोगों की हालत […]

(Bhole Baba of Hathras)
inkhbar News
  • July 2, 2024 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

हाथरस/लखनऊ: यूपी के हाथरस मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां भोले बाबा के सत्संग में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है, मरने वालों लोगों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

प्रवचन में गए थे भक्त

बता दें कि हाथरस के फुलरई गांव में भोले बाबा का प्रवचन चल रहा था, जिसमें शामिल होने के लिए हाथरस और आसपास के जिलों के करीब 15 हजार श्रद्धालु वहां पहुंचे थे. इस दौरान भोले बाबा का सत्संग खत्म होने के बाद लोग एक छोटे से हॉल से एक साथ निकल रहे थे. भक्त जहां से निकल रहे थे, वो गेट भी पतला था. इस दौरान पहले निकलने के चक्कर में वहां पर भीषण भगदड़ मच गई. लोग एक दूसरे पर गिरने लगे, जिसमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे थे.

जानें कौन हैं भोले बाबा

जानकारी के मुताबिक भोले बाबा का असली नाम नारायण साकार हरि है. वे एटा जिले के बहादुर नगरी गांव के रहने वाले हैं. नारायण साकार हरि ने करीब 26 साल पहले सरकारी नौकरी छोड़कर प्रवचन करना शुरू किया था. एक बार उन्होंने अपने प्रवचन में बताया था कि वे गुप्तचर ब्यूरो में नौकरी किया करते थे.

यह भी पढ़ें-

हाथरस में बाबा के प्रवचन में क्यों मची भगदड़…. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया आंखों देखा हाल