जानें कब है शरद पूर्णिमा, करें ये आसान उपाय माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न…

नई दिल्ली । सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि को अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है. खास कर जब बात शरद पूर्णिमा की हो तो इसका अलग ही महत्व होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी की उत्पत्ति हुई थी. जिसकी वज़ह से ये दिन माता लक्ष्मी को समर्पित किया जाता है. अगर आप भी मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो इस दिन विधिपूर्वक पूजन और आराधना करके मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं. कुछ आसान उपाय से माता लक्ष्मी जल्द ही प्रसन्न होती है और भक्तों के सारे दुख दूर कर उन्हे धन तथा वैभव प्रदान करती हैं

करें ये आसान उपाय

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शरद पूर्णिमा के दिन लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करें. इसके लिए शरद पूर्णिमा की शाम को एक चौकी लगाएं फिर लाल वस्त्र से चौकी सजाए और मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें. उनकी विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करें. उनको तिलक लगा कर फल , फूल अर्पित करें. इसके बाद लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और धन संबंधित सभी परेशानियां भी दूर होती है.भक्तों को धन वैभव की प्राप्ति होती है.

होती है अमृत वर्षा

शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी को पान का पत्ता अर्पित करने से मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. अर्पित किया हुआ पान का पत्ते को प्रसाद के रूप में ग्रहण भी करना चाहिए. ऐसाी मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा की किरणों से अमृत की वर्षा होती है. इसलिए शरद पूर्णिमा के दिन खीर बनाकर रात के समय खीर को खुले आसमान के नीचे रखा जाता है. फिर माता लक्ष्मी भोग लगाया जाता है.जिसके बाद प्रसाद के रूप में ग्रहण किया है

Tags

auspicious time for Lakshmi Puja on Sharad Purnimado these remedies on Sharad Purnimaimportance of Lakshmi Puja on Sharad PurnimainkhabarLakshmi Puja on Sharad Purnimasharad purnimaSharad Purnima 2023when is Sharad Purnima
विज्ञापन