नई दिल्ली: अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर मुसलमानों के साथ-साथ अन्य समुदाय के लोगों का भी आस्था है. इसकी पहचान भारत के मुसलमानों के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में किया जाता है. वहीं इस बार पीएम मोदी का जन्मदिन आगामी 17 सितंबर को ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह पर मनाया जाएगा.
पीएम मोदी के जन्मदिन के लिए ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह पर जोरशोर से तैयारियां जारी हैं. इसके लिए दरगाह के खादिम सैय्यद अफ्शान चिश्ती समेत अन्य मुजावरीन ने सभी तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर दरगाह में मुगह शाही अकबरी देग भी पकवाई जाएगी.
यह पकवान जायरीन के लिए बहद खास होता है. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर ड्राई फ्रूट्स से 4 हजार किलो मीठा शाकाहारी विशेष पकवान बनाया जाएगा. इसे सभी जायरीन में बांटा जाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब भारत के किसी पीएम के जन्मदिन को मशहूर सूफी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में इतने बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा.
आपको बता दें कि पीएम मोदी का 74वां जन्मदिन 17 सितंबर को है. वहीं हर साल पीएम मोदी ख्वाज गरीब नवाज की दरगाह पर उर्स पर चादर चढ़ाते हैं. पीएम मोदी का अजमेर की दरगाह में काफी विश्वास है.
इस संबंध में सैय्यद अफ्शान चिश्ती ने कहा है कि इस पकवान को मुख्य रूप से जायरीन में बांटा जाएगा और आसपास की बस्तियों में लंगर भेजा जाएगा. उन्होंने कहा है कि इस दरगाह के अंदर पिछले 550 साल से शाकाहारी लंगर ही बनता आया है.
यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर
अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग मौसम है और लोग अपने-अपने तरीके से ठंड से बचने की…
संभल में सुबह-सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ सपा सांसद जिया…
सोशल मीडिया पर आजकल एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक…
इतनी बड़ी रकम देखकर वह घबरा गया. छात्र उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का खाताधारक है.…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर हुई नाव दुर्घटना को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई…
मुंबई में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया. जिसमें भारतीय नौसेना की स्पीड बोट…