जानिए पीएम मोदी के जन्मदिन पर इस बार क्या-क्या होगा? यादगार होने वाला है

नई दिल्ली: अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर मुसलमानों के साथ-साथ अन्य समुदाय के लोगों का भी आस्था है. इसकी पहचान भारत के मुसलमानों के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में किया जाता है. वहीं इस बार पीएम मोदी का जन्मदिन आगामी 17 सितंबर को ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह पर मनाया जाएगा.

पीएम मोदी के जन्मदिन के लिए ख्वाजा गरीब नवाज के दरगाह पर जोरशोर से तैयारियां जारी हैं. इसके लिए दरगाह के खादिम सैय्यद अफ्शान चिश्ती समेत अन्य मुजावरीन ने सभी तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर दरगाह में मुगह शाही अकबरी देग भी पकवाई जाएगी.

पीएम मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड

यह पकवान जायरीन के लिए बहद खास होता है. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर ड्राई फ्रूट्स से 4 हजार किलो मीठा शाकाहारी विशेष पकवान बनाया जाएगा. इसे सभी जायरीन में बांटा जाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब भारत के किसी पीएम के जन्मदिन को मशहूर सूफी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में इतने बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा.

74वें जन्मदिन पर बनेगा लंगर

आपको बता दें कि पीएम मोदी का 74वां जन्मदिन 17 सितंबर को है. वहीं हर साल पीएम मोदी ख्वाज गरीब नवाज की दरगाह पर उर्स पर चादर चढ़ाते हैं. पीएम मोदी का अजमेर की दरगाह में काफी विश्वास है.

550 साल पुरानी है लंगर परंपरा

इस संबंध में सैय्यद अफ्शान चिश्ती ने कहा है कि इस पकवान को मुख्य रूप से जायरीन में बांटा जाएगा और आसपास की बस्तियों में लंगर भेजा जाएगा. उन्होंने कहा है कि इस दरगाह के अंदर पिछले 550 साल से शाकाहारी लंगर ही बनता आया है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

Ajmer dargahAjmer news todayhazrat moinuddin chishti dargahhazrat moinuddin chishti dargah langarKhwaja Garib Nawaznarendra modipm modi birthdaypm modi birthday celebrationpm modi birthday celebration at hazrat moinuddin chishti dargahRajasthan Latest News
विज्ञापन