Teacher Recruitment Scam: जानिए क्या है पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला, जिसमें गिरफ्तार हुए हैं ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी

Teacher Recruitment Scam: कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय ने आज पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी घोटाला मामले को लेकर शुक्रवार को हुई छापेमारी और पूछताछ के हुई है। जानकारी के मुताबिक पिछले कई घंटों से सीएम ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी […]

Advertisement
Teacher Recruitment Scam: जानिए क्या है पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला, जिसमें गिरफ्तार हुए हैं ममता सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी

Vaibhav Mishra

  • July 23, 2022 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Teacher Recruitment Scam:

कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय ने आज पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी घोटाला मामले को लेकर शुक्रवार को हुई छापेमारी और पूछताछ के हुई है। जानकारी के मुताबिक पिछले कई घंटों से सीएम ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ चल रही थी, इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे कई सवाल पूछे, जिनका वो सही जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद अब पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में अभी कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।

करीबी के घर मिला नोटों का अंबार

बता दें कि शुक्रवार को ईडी ने पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर छापेमारी की थी। जिसमें ईडी ने 20 करोड़ के करीब कैश बरामद किया। इस कार्रवाई में जो तस्वीर सामने आई है, उसमें नोटों का एक बड़ा पहाड़ नज़र आ रहा है। ईडी ने ये कार्रवाई बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाले मामले में की। इस मामले में ईडी को अर्पिता के खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिले थे जिसके बाद उनके घर पर रेड मारी गई. कई घंटों की रेड में नोटों का अंबार सामने आ गया है।

जानिए क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला ?

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के खिलाफ ईडी की हो रही ये पूरी कार्रवाई शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी है। 2016 में ये भर्ती प्रक्रिया साल शुरू हुई थी। जिसमें आरोप लगाया गया कि फर्जी तरीके से लोगों को भर्ती कराने के लिए ओएमआर शीट में हेरफेर किया गया। कई फेल उम्मीदवारों को लाखों रुपये घूस लेकर पास कराया गया। आरोप है कि इस पूरे घोटाले में सीधे शिक्षा मंत्री शामिल थे।

ममता के एक और मंत्री हो सकते है गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ममता के एक और मंत्री परेश अधिकारी के घर पर छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही उनके करीबियों से भी ईडी पूछताछ कर रही है। जल्द ही केंद्रीय जांच एजेंसी परेश को भी गिरफ्तार कर सकती है। इनके अलावा शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े कई अधिकारियों के खिलाफ भी ईडी की कार्रवाई जारी है।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement