कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय ने आज पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी घोटाला मामले को लेकर शुक्रवार को हुई छापेमारी और पूछताछ के हुई है। जानकारी के मुताबिक पिछले कई घंटों से सीएम ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ चल रही थी, इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे कई सवाल पूछे, जिनका वो सही जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद अब पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में अभी कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।
बता दें कि शुक्रवार को ईडी ने पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर छापेमारी की थी। जिसमें ईडी ने 20 करोड़ के करीब कैश बरामद किया। इस कार्रवाई में जो तस्वीर सामने आई है, उसमें नोटों का एक बड़ा पहाड़ नज़र आ रहा है। ईडी ने ये कार्रवाई बंगाल शिक्षा भर्ती घोटाले मामले में की। इस मामले में ईडी को अर्पिता के खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिले थे जिसके बाद उनके घर पर रेड मारी गई. कई घंटों की रेड में नोटों का अंबार सामने आ गया है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के खिलाफ ईडी की हो रही ये पूरी कार्रवाई शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी है। 2016 में ये भर्ती प्रक्रिया साल शुरू हुई थी। जिसमें आरोप लगाया गया कि फर्जी तरीके से लोगों को भर्ती कराने के लिए ओएमआर शीट में हेरफेर किया गया। कई फेल उम्मीदवारों को लाखों रुपये घूस लेकर पास कराया गया। आरोप है कि इस पूरे घोटाले में सीधे शिक्षा मंत्री शामिल थे।
बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ममता के एक और मंत्री परेश अधिकारी के घर पर छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही उनके करीबियों से भी ईडी पूछताछ कर रही है। जल्द ही केंद्रीय जांच एजेंसी परेश को भी गिरफ्तार कर सकती है। इनके अलावा शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े कई अधिकारियों के खिलाफ भी ईडी की कार्रवाई जारी है।
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…
Manu Bhaker Neeraj Chopra: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक्स में क्रमशः शूटिंग…
Best of 2024: इस साल क्रिकेट मैदान पर बड़े-बड़े रिकॉर्डस बने, साथ ही कई यादगार…
IIT दिल्ली में जेनरेटिव AI में 6 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। आपको…