नई दिल्ली। टाइटैनिक के मलबे को देखने गए टाइटन सबमरीन लापता हो चुकी है. उसमें आज शाम 6.30 बजे तक की ऑक्सीजन बची थी, जो कि अब खत्म हो चुकी है. टाइटन पनडुब्बी में पांच अरबपति शामिल हैं. इस सबमरीन की मालकिन और टाइटैनिक के बीच एक गहरा संबंध है. टाइटैनिक में सवार थे परदादा-दादी […]
नई दिल्ली। टाइटैनिक के मलबे को देखने गए टाइटन सबमरीन लापता हो चुकी है. उसमें आज शाम 6.30 बजे तक की ऑक्सीजन बची थी, जो कि अब खत्म हो चुकी है. टाइटन पनडुब्बी में पांच अरबपति शामिल हैं. इस सबमरीन की मालकिन और टाइटैनिक के बीच एक गहरा संबंध है.
टाइटैनिक का डूबना समुद्री इतिहास की सबसे बड़ी घटना है. साल 1912 में डूबी टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने टाइटन पनडुब्बी पर्यटकों को लेकर जाती हैं. बता दें कि टाइटन पनडुब्बी को ऑपरेट करने वाली कंपनी के मालिक और टाइटैनिक के बीच एक गहरा रिश्ता है. दरअसल कंपनी मालिक की पत्नी के परदादा-दादी डूबने वाली टाइटैनिक में सवार थे. इसके बाद साल 1997 में टाइटैनिक पर बनी फिल्म में भी उनके सीन को दिखाया गया था.
टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने गए पांच अरबपतियों को अभी तक ढूंढा नहीं जा सका है. वे जिस टाइटन पनडुब्बी में सवार हैं अब उसका ऑक्सीजन भी खत्म हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइटन पनडुब्बी में आज शाम 6:30 बजे तक की ऑक्सीजन बची थी. पनडुब्बी के सर्च ऑपरेशन में 10 से अधिक जहाज और सबमरीन्स जुटी हुई हैं लेकिन उम्मीदें अब धुंधली होती जा रही हैं. ऐसे में अब अनहोनी की आशंका बढ़ गई है.
टाइटैनिक जहाज 14 अप्रैल साल 1912 में अपने पहले सफर पर निकला था और यही इसका आखिरी सफर साबित हुआ. जिस दौर में टाइटैनिक बनकर तैयार हुई थी, उस दौर में इस जहाज का बहुत ज्यादा क्रेज था. आज टाइटैनिक के डूबने के कुल 112 साल बाद भी लोगों के दिलों में इसके लिए काफी पागलपन हैं. टाइटैनिक को लेकर कई सारी मूवी बन चुकी हैं. यही वजह है कि हादसे को 1 सदी से ज्यादा हो जाने के बाद भी टाइटैनिक लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है.
Missing Submarine: खत्म होने के कगार पर पनडुब्बी का ऑक्सीजन, खतरे में पांच अरबपतियों की जिंदगी