करोड़ों के शौचालय… लाखों KM सड़क, जानिए भाजपा के 9 वर्षीय रिपोर्ट कार्ड में क्या है ख़ास

नई दिल्ली: वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधान के बाद रविवार सुबह सेंगोल को संसद में स्थापित कर दिया गया. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद दूसरे चरण में राज्यसभा के उपसभापति द्वारा राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के संदेश को पढ़ा गया. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और प्रधानमंत्री मोदी […]

Advertisement
करोड़ों के शौचालय… लाखों KM सड़क, जानिए भाजपा के 9 वर्षीय रिपोर्ट कार्ड में क्या है ख़ास

Riya Kumari

  • May 28, 2023 7:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधान के बाद रविवार सुबह सेंगोल को संसद में स्थापित कर दिया गया. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद दूसरे चरण में राज्यसभा के उपसभापति द्वारा राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के संदेश को पढ़ा गया. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और प्रधानमंत्री मोदी ने अपना संबोधन दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार द्वारा पिछले नौ सालों में किए गए कामों का ब्यौरा दिया.

नौ साल नवनिर्माण के…

गौरतलब है कि बीजेपी देश में नौ साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. इस रिपोर्ट कार्ड में बताया गया है कि आम जनता को उनकी सरकार के कार्यकाल में कितना फायदा पहुंचा है. उन्होंने कहा कि नौ साल नवनिर्माण और गरीब कल्याण के रहे हैं. आज संसद की नई इमारत के निर्माण का हमें गर्व हैं. पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें नौ साल में गरीबों के चार करोड़ आवास बनने का भी संतोष है.

‘हमारी प्रेरणा एक ही है’

 

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘आज हम इस भव्य इमारत को देखकर अपना सिर ऊंचा कर रहे हैं तो मुझे बीते नौ साल में बने 11 करोड़ शौचालयों का भी संतोष हो रहा है. इन शौचालयों ने महिलाओं की गरिमा की रक्षा की है और उनका भी सिर ऊंचा कर दिया है. जब आज हम सुविधाओं की बात कर रहे हैं तो मुझे याद आ रहा है कि बीते नौ साल में गांवों को जोड़ने के लिए चार लाख किमी से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया गया है.

ईको फ्रेंडली इमारत को देखकर आज हम सभी खुश हैं, और हमने 50 हजार से ज्यादा अमृत सरोवरों का निर्माण पानी की एक-एक बूंद बचाने के लिए किया है. आज जब हम उत्सव मना रहे हैं क्योंकि हमने नई संसद भवन का निर्माण किया है तो हमने देश में 30 हजार से ज्यादा नए पंचायत भवन भी बनाए हैं. यानी पंचायत भवन से लेकर संसद भवन तक हमारी निष्ठा एक ही है. हमारी प्रेरणा एक ही है. देश का विकास, देश के लोगों का विकास.’

 

रोज़गार को लेकर कहा ये

पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘संसद भवन ने करीब 60,000 श्रमिकों को रोजगार देने का काम किया है, इनके श्रम को समर्पित एक डिजिटल गैलेरी भी बनाई गई है. संसद निर्माण में उनका योगदान भी अमर हो गया है.आज जब हम लोकसभा और राज्यसभा को देखकर उत्सव मना रहे हैं तो मुझे संतोष है कि हमने देश में 30,000 से ज्‍यादा नए पंचायत भवन भी बनाए हैं. पंचायत भवन से लेकर संसद भवन तक हमारी निष्ठा एक ही है.

New Parliament House: नए संसद के उद्घाटन के बाद PM Modi ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा

नई संसद के उद्घाटन के बाद हुई ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना, PM मोदी और स्पीकर बिड़ला रहे मौजूद

Advertisement