मुंबई। शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद पर पात्रा चॉल घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा बढ़ाता जा रहा है। आज सुबह ईडी के अधिकारी संजय राउत के घर पहुंचे हैं और छापेमारी कर रहे है। संभावना जताई जा रही है कि संजय राउत को ईडी की टीम हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर सकती है। शिवसेना नेता पर जांच में सहयोग न करने का भी आरोप लगा है।
बता दें कि पात्रा चॉल मुंबई के गोरेगांव में स्थित है। इस घोटाले के शुरूआत तब हुई जब महाराष्ट्र सरकार ने चॉल में रहने वाले करीब 672 किरायेदारों को फ्लैट देने के लिए सराकारी योजना बनाई। इसके लिए महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने एचडीआईएल की कंपनी गुरू आशीष कंस्ट्रक्शन को फ्लैट बनाने का ठेका दिया। कंस्ट्रक्शन कंपनी पर आरोप है कि उन्होंने ना तो चॉल में रहने वाले लोगों के लिए फ्लैट बनाए और ना ही महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण को कोई फ्लैट सौंपा।
गौरतलब है कि ये कथित पात्रा चॉल घोटाला लगभग 1,034 करोड़ का बताया गया है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व निदेशक और संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को गिरफ्तार कर चुकी है। अब संजय राउत ईडी के निशाने पर हैं।
सांसद संजय राउत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, मेरा किसी भी घोटाले से कुछ लेना-देना नहीं है। यह मैं शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की शपथ लेकर बोल रहा हूं। आगे उन्होने लिखा कि बालासाहेब ने हमें लड़ना सिखाया है। मैं शिवसेना के लिए लड़ाई जारी रखूंगा। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत ने ईडी की कार्रवाई को झूठी कार्रवाई बताया। कहा कि सब के सब झूठे सबूत हैं। मैं शिवसेना नहीं छोड़ूंगा, मैं मर भी जाऊं तो समर्पण नहीं करूंगा।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…