देश-प्रदेश

जानिए क्या होता है फ़तवा और किसे है इसे जारी करने का हक़

नई दिल्ली: What is Fatwa?: इन दिनों फ़तवा का ज़िक्र बार-बार सुनने को मिल रहा है। बीते दिनों उर्फ़ी जावेद को लेकर भी फ़तवा जारी हुआ था। आपको बता दें, समाज में फ़तवे को किसी विवादित चीज़ से कम नहीं समझा जाता। कई मर्तबा शख्स को इस बारे में मुकम्मल इल्म नहीं होता या फिर लोगों को कम जानकारी होती है। बता दें, अगर कोई भी शख़्स इस्लाम के खिलाफ़ कोई काम करता है और उस पर अगर कोई अलेमा कुछ कहता है….. तो इसे भी फ़तवे से जोड़ कर देखा जाने लगा है। जबकि यह हक़ीक़त नहीं है। जी हाँ, फ़तवा किसी और चीज़ का नाम है, आइए आपको इस बारे में इत्तिला देते हैं :

• क्या है फ़तवा ?

बेहद आसान लहज़े में समझे तो, जब इस्लाम से जुड़े किसी भी मामले पर कुरान और हदीस के मुताबिक़ कोई हुक़्म जारी किया जाता है तो इसे ही फ़तवा कहा जाता है। आपको बता दें, फ़तवा एक राय होती है। किसी भी शख़्स पर उसे मानने का ज़ोर नहीं होता। साथ ही आपको बताते चलें कि अल्लाह ताला की कही गई बातों को कुरान कहते हैं और मोहम्मद पैगंबर स0 की कही गई बातों को हदीस कहते हैं।

 

• किसे है फ़तवा जारी करने का हक़

जहाँ तक फ़तवा जारी करने की बात है तो आपको बता दें, इसे कोई भी जारी नहीं कर सकता। जी हाँ, इसे सिर्फ़ कोई मुफ़्ती जारी कर सकता है। अब आप ये भी जान लें कि मुफ़्ती बनने के लिए शरिया कानून, कुरान और हदीस का मुकम्मल इल्म होना जरूरी है। यानी कि धर्म के बारे में बहुत अच्छी जानकारी रखने वाला शख्स ही मुफ़्ती बनता है।

 

• आसान तरीक़े में फ़तवा का मतलब समझें

अगर आपको अभी भी फ़तवा के मतलब समझ नहीं आया तो आइए आपको थोड़ा और तफ़सील से बताते हैं। दरअसल, वो तमाम मामले जो इस्लाम मज़हब से ताल्लुक़ रखते हैं उन मसलों पर कुरान और हदीस की रोशनी में जो हुक़्म जारी किया जाता है उसे ही फ़तवा कहा गया है। एक बात और याद रखें कि फ़तवे को हर मौलवी, इमाम या अलेमा जारी नहीं कर सकता है। फ़तवे को हमेशा एक मुफ़्ती ही जारी करता है।

 

• क्यों जारी किया करते हैं फ़तवा?

मिली जानकारी के मुताबिक़, आज से क़रीबन 1400 साल पहले मोहम्मद पैगंबर (स0) का वजूद था। आज के ज़माने की बात करें तो आज दुनिया काफ़ी बहुत बदल चुकी है। जो नियम कायदे उस वक़्त लागू होते थे, आज के वक़्त में ज़रूरी नहीं कि वैसा ही हो। इसलिए मोहम्मद पैगंबर (स0) ने आने वाले वक़्त के बारे में भी पहले ही ख़बर दे दी थी। वक़्त-बेवक़्त हर मुल्क में ज़माने के हिसाब से बदलाव होते हैं। इस्लाम के जानकार जो राय देते हैं उसे भी फ़तवा कहा जाता है।

 

• इसे भी कहते हैं फ़तवा

दूसरा ये कि जब कोई भी शख़्स अपनी जिंदगी इस्लामिक तौर-तरीक़े से गुज़ारना चाहे और उसकी ज़िंदगी में टकराव नज़र आए तो भी वह इन मसलों के बारे में मुफ़्ती से पूछता है तो ऐसे मसलों में भी मुफ़्ती की राय को भी फ़तवा कहा जाता है।

 

• ” फ़तवे का मतलब कानून नहीं”

इस्लाम के जानकारों की मानें तो, फतवा किसी इस्लामिक मुल्क कानूनी तौर से लागू हो सकता है लेकिन अब हिंदुस्तान में इस्लामी कानून या शरिया कानून नहीं हैं इसलिए हमारे देश में फ़तवा का मलतब ज़्यादा से ज़्यादा सिर्फ़ मुफ़्ती की एक राय है। जिसका कानून से कोई ताल्लुक़ात नहीं है।

 

• देश में हुआ फ़तवे का गलत इस्तेमाल

हालाँकि इस बात से भी नकारा नहीं जा सकता कि भारत देश के भी कई इलाकों में मौलवियों ने फ़तवे का गलत इस्तेमाल किया है। जैसा कि आपको अभी-अभी बताया गया, फ़तवा सिर्फ़ और सिर्फ़ एक मुफ़्ती ही जारी कर सकता है। लेकिन कई मर्तबा देखा गया यही कि कुछ मौलवी भी फ़तवा जारी कर देते हैं और फिर ज़बरन उन्हें लागू भी कराते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Amisha Singh

Recent Posts

महाराष्ट्र: महायुति से करीबी बढ़ा रहे उद्धव ठाकरे! क्या फिर से बदलेंगे पाला?

कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…

3 hours ago

धर्म की जानकारी नहीं इसीलिए… संघ प्रमुख मोहन भागवत का एक और बड़ा बयान

महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…

4 hours ago

ब्राजील प्लेन क्रैश: घायलों में किसी का भी बचना मुश्किल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…

5 hours ago

दिल्ली: हर समस्या का समाधान करेंगे, एलजी सक्सेना की वीडियो पर बोलीं सीएम आतिशी

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…

7 hours ago

हिंदी-इंग्लिश विवाद से बढ़ी हलचल, क्या रवींद्र जडेजा के कारण रद्द हुआ टी20 मैच?

रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…

8 hours ago

PM Modi Kuwait Visit: दो दिन के कुवैत दौरे के बाद भारत लौटे प्रधानमंत्री मोदी

कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…

9 hours ago