Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जानिए…अग्निपथ योजना पर क्या बोले वायु और थल सेना प्रमुख

जानिए…अग्निपथ योजना पर क्या बोले वायु और थल सेना प्रमुख

अग्निपथ योजना: नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा सेना में शॉर्ट ट्रर्म की भर्ती के लिए लाई गई योजना अग्निपथ का पूरे देश में भारी विरोध है। योजना से नाराज युवा सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच थल सेना प्रमुख और वायुसेना प्रमुख ने इस योजना पर अपनी बात […]

Advertisement
  • June 17, 2022 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

अग्निपथ योजना:

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा सेना में शॉर्ट ट्रर्म की भर्ती के लिए लाई गई योजना अग्निपथ का पूरे देश में भारी विरोध है। योजना से नाराज युवा सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच थल सेना प्रमुख और वायुसेना प्रमुख ने इस योजना पर अपनी बात रखी है।

जानिए थल सेना प्रमुख ने क्या कहा

अग्निपथ योजना पर सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार अग्निपथ योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 की भर्ती के लिए प्रवेश आयु को बढ़ाकर 23 वर्ष करने की एक बार की रियायत दी जा रही है। यह निर्णय उन सभी युवकों को एक अवसर प्रदान करेगा जो कोरोना महामारी के बावजूद भी भर्ती रैलियों में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे। जो कोविड प्रतिबंधों के कारण पिछले 2 वर्षों में नही की जा सकी थी। भर्ती प्रक्रिया के कार्यक्रम की जल्द घोषणा की जाएगी।

जानिए वायुसेना प्रमुख ने क्या कहा

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा कि भारत सरकार ने अग्निपथ योजना की घोषणा की है। इससे नौजवान सशस्त्र बलों में भर्ती हो सकते हैं। इस योजना में भर्ती की आयु 17.5 से 21 साल रखी है और मुझे खुशी है कि इसमें पहली भर्ती के लिए आयु सीमा को 23 साल कर दी गई है।

जानिए रक्षा मंत्री ने क्या कहा

अग्निपथ योजना पर देश के कई हिस्सों में हो रहे विरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर प्रदर्शन कर रहे युवाओं से अपील की है। रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई ‘अग्निपथ योजना’ भारत के युवाओं को देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा करने का सुनहरा अवसर है। इसीलिए युवा अब भर्ती की तैयारी करे।

शहर-शहर बवाल जारी

सेना में नई भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ’ के खिलाफ पूरे देश में लगातार तीसरे दिन उग्र प्रदर्शन हो रहा है। सबसे ज्यादा विरोध की आग बिहार में देखने को मिल रही है। जहां पर आज प्रदर्शनकारियों ने समस्तीपुर जिलें में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी। जिससे रेल की दो डिब्बें जलकर खाक हो गए। दूसरी तरफ बिहार से सटे यूपी के जिले बलिया में भी युवाओं के तोड़फोड़ और पथराव की खबरें सामने आ रही है।

ये भी पढ़े-

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें


Advertisement