Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नए साल पर मनाली-शिमला जाने से पहले ये जान लें… 31 दिसंबर के लिए होटल पूरी तरह से बुक

नए साल पर मनाली-शिमला जाने से पहले ये जान लें… 31 दिसंबर के लिए होटल पूरी तरह से बुक

नई दिल्ली: अपने नए साल को और यादगार बनाने के लिए अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में लोग शिमला आने लगे हैं। आलम ऐसा है कि शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर लोग बड़ी तादाद में चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि पर्यटक हर बार बर्फबारी का लुत्फ़ उठाने शिमला आते हैं, […]

Advertisement
नए साल पर मनाली-शिमला जाने से पहले ये जान लें... 31 दिसंबर के लिए होटल पूरी तरह से बुक
  • December 28, 2022 8:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अपने नए साल को और यादगार बनाने के लिए अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में लोग शिमला आने लगे हैं। आलम ऐसा है कि शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर लोग बड़ी तादाद में चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि पर्यटक हर बार बर्फबारी का लुत्फ़ उठाने शिमला आते हैं, लेकिन फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है और मौसम विभाग ने 29 दिसंबर से बर्फीली हवा चलने की संभावना जताई है। ऐसे में नए साल में बर्फबारी होने की उम्मीद है। अगर बर्फबारी हुई तो राज्य में बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे। लेकिन अगर आप भी नए साल में शिमला जाना चाहते तो ज़रा रुक जाइये क्योंकि 31 दिसंबर को राजधानी शिमला के सभी होटल फुल हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर पर्यटकों ने ऑनलाइन ही होटल बुक करा लिया है।

 

क्रिसमस पर ही होटल हो गए थे बुक

 

शिमला टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन ने बताया कि कि पर्यटक बर्फबारी की उम्मीद में शिमला आते हैं और इस साल 25 दिसंबर क्रिसमस पर शिमला के सभी होटल पूरी तरह से बुक हो गए थे. साथ ही नए साल का वीकेंड होने के कारण बड़ी संख्या में आने के कयास लगाए जा रहे हैं. 31 दिसंबर के लिए शुरुआती बुकिंग भी हो गई है. हालांकि, उन्होंने एसोसिएशन का कहना है कि बिना रिजर्वेशन के शिमला आने वाले पर्यटक वाहनों को रोकने का जिला प्रशासन का फैसला गलत था। उन्होंने कहा कि कई पर्यटक बिना बुकिंग के शिमला आते हैं। ऐसे में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

 

शहर में भारी जाम की समस्या

 

वहीं, आपको बता दें कि पर्यटकों की आमद बढ़ने से शहर में जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गई। शहर में पर्यटक घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहते हैं और पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है, और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है और गश्त की जा रही है. पूरे समय रिज पर पुलिस दस्ता गश्त करता नजर आया. इस मामले में शिमला, एच.पी. रमेश शर्मा ने कहा कि नए साल से पहले शिमला के रिज मैदान और मॉल रोड पर सुरक्षा विशेष रूप से कड़ी कर दी गई है और जवानों को हर समय यहां तैनात किया गया है, इसके अलावा लोगों पर कैमरों से भी निगरानी की जाती है.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

 

Tags

Advertisement