Rajasthan New CM: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जानिए

जयपुर: राजस्थान को आज 14वां मुख्यमंत्री मिल गया. भजनलाल शर्मा को राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई है. वहीं, दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के […]

Advertisement
Rajasthan New CM: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जानिए

Vaibhav Mishra

  • December 15, 2023 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

जयपुर: राजस्थान को आज 14वां मुख्यमंत्री मिल गया. भजनलाल शर्मा को राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई है. वहीं, दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं.

आइए जानते हैं कि राजस्थान के नए सीएम भजनलाल कौन हैं…

संगठन में रखते हैं काफी मजबूत पकड़

जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से विधायक भजनलाल शर्मा की बीजेपी संगठन पर मजबूत पकड़ मानी जाती है. वे तीन बार प्रदेश के महामंत्री रहे चुके हैं. बताया जा रहा है कि पिछले कई वर्षों से भजनलाल संगठन में काफी सक्रिय हैं. राजस्थान में होने वाले बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के लगभग हर कार्यक्रम में भजनलाल मौजूद रहते हैं.

विधायक का टिकट काट चुनाव लड़वाया

बता दें कि भजनलाल ने 2008 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. इसके 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सांगानेर विधानसभा सीट को खाली कराकर उन्हें चुनाव लड़वाया, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की. पार्टी ने सांगनेर के अपने मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काट दिया था.

आरएसएस और ABVP से रहा है जुड़ाव

भजनलाल शर्मा बीजेपी से पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय रहे थे. बताया जाता है कि भजनलाल लाइमलाइट से दूर रहकर पार्टी के लिए काम करना पसंद करते हैं. हाल के दिनों में राजस्थान दौरे पर आए पीएम मोदी के साथ भजनलाल की एक फोटे ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस तस्वीर में भजनलाल एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के साथ गुफ्तगू करते नजर आए थे.

भरतपुर के रहने वाले हैं नए मुख्यमंत्री

मालूम हो कि राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा भरतपुर के रहने वाले हैं. 55 वर्षीय भजनलाल शर्मा का मतदाता पहचान पत्र भी उनके आवास भरतपुर में ही रजिस्टर्ड है. एडीआर की रिपोर्ट में भजनलाल का पेशा व्यापार बताया गया है. इसके साथ ही उनकी पत्नी को थोक व्यवसायी के तौर पर दर्शाया गया है.

राजस्थान विश्वविद्यालय से की है पढ़ाई

भजनलाल शर्मा के शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. भजनलाल राजस्थान विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हैं. उन्होंने राजनीतिक विज्ञान से साल 1993 में एमए किया था. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भरतपुर रेलवे कमेटी के मेंबर भी रह चुके हैं. साल 2021 में भजनलाल को मेंबर्स ऑफ द पैसेंजर एमिनिटी कमेटी का हिस्सा बनाया गया था.

Advertisement