September 20, 2024
  • होम
  • एक दिन पहले पीएम मोदी ने की थी तारीफ, जानें क्यों गई CM खट्‌टर की कुर्सी

एक दिन पहले पीएम मोदी ने की थी तारीफ, जानें क्यों गई CM खट्‌टर की कुर्सी

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : March 12, 2024, 6:02 pm IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़। हरियाणा में मनोहर लाल खट्‌टर की जगह नायब सैनी को नया सीएम बनाया गया है। एक दिन पहले ही यानी 11 मार्च को गुरुग्राम में कई परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने मनोहर लाल की तारीफ की थी, लेकिन एक दिन बाद ही उनको रिप्लेस कर दिया गया। मनोहर लाल खट्टर के हटाने की 3 प्रमुख वजहें भी सामने आई हैं। इसमें प्रमुख रूप से एंटी इनकंबेंसी का खतरा और जाटों की नाराजगी शामिल है। इसके साथ ही पीएम मोदी उनको मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की तरह केंद्र में ले जाने के इच्छुक हैं।

खट्टर को हटाने के प्रमुख कारण

बता दें कि हरियाणा में BJP के 2014 से 2024 तक 10 साल सत्ता में रहने के दौरान राज्य का 22% से अधिक जाट मतदाता कांग्रेस के पक्ष में एकजुट होने का इनपुट सर्वे एजेंसियों ने दिया था। इस बीच हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह ने भी बीजेपी से इस्तीफा देकर जाट वोटरों को एकजुट होने का कारण दे दिया। इसके बाद कुछ और पार्टी के बड़े जाट चेहरे बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में जाने की तैयारी कर रहे थे।

साथ ही दूसरा प्रमुख कारण हरियाणा में भाजपा 2014 से सत्ता में है। करीब 10 सालों के दौरान सरकार के खिलाफ केंद्रीय नेतृत्व को एंटी इनकंबेंसी का डर था। केंद्रीय नेतृत्व ने ये बदलाव कर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी को विधायक दल का नेता बनाकर मतदाताओं को मैसेज देने का प्रयास किया है। साथ ही एक बड़ी वजह ये भी है कि कुरुक्षेत्र लोकसभा की सभी विधानसभाओं में सैनी समाज के लोगों का दबदबा रहता है।

खट्‌टर को केंद्र में लाना चाहते हैं मोदी

इस बदलाव में मनोहर लाल खट्‌टर की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ नजदीकियां भी बड़ा कारण रही है। मनोहर लाल को अब केंद्रीय नेतृत्व केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी देने की सोच रहा है। ऐसे में अब उनको करनाल लोकसभा से चुनाव लड़ाकर दिल्ली में मोदी कैबनेट में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। पीएम मोदी ने कहा था कि हम दरी के जमाने से साथ हैं। बता दें कि 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के गुरुग्राम में CM मनोहर लाल के साथ अपनी दोस्ती का पुराना किस्सा सुनाया। पीएम मोदी ने बताया कि मैं और सीएम मनोहर लाल बहुत पुराने साथी हैं। हम उस वक्त के साथी हैं जब हम दोनों दरी पर साथ में सोते थे।

यह भी पढ़ें-

Nayab Singh Saini: जानें कौन हैं नायब सैनी, बनेंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन