Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चक्रवात ओखी: तमिलनाडु में तबाही मचाने वाले चक्रवात का ओखी कैसे पड़ा नाम?

चक्रवात ओखी: तमिलनाडु में तबाही मचाने वाले चक्रवात का ओखी कैसे पड़ा नाम?

ओखी साइक्लोन दक्षिण तमिलमाडु में भारी बारिश ला सकता है. ओखी चक्रवात या साइक्लोन का नाम बांग्लादेश द्वारा दिया गया है जिसका बंगाली भाषा में मतलब होता है आंख. डब्ल्यूएमओ व ईएससीएपी ने साल 2000 में ट्रॉपिकल साइक्लोन का नाम रखना शुरू किया था.

Advertisement
Cyclone Ockhi
  • November 30, 2017 6:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

तमिलनाडुः ओखी साइक्लोन दक्षिण तमिलनाडु में 36 घंटे के भीतर भारी बारिश ला सकता है. ओखी चक्रवात का यह नाम बांग्लादेश द्वारा दिया गया है जिसका बंगाली मतलब आंख होता है. वर्ड मेट्रोलॉजिकल ऑरगेनाइजेशन (डब्ल्यूएमओ) और यूनाइटेड नेशंस इकॉनोमिक एंड सोशल कमीशन फॉर एशिया एंड द पैसिफिक (ईएससीएपी) ने साल 2000 में ट्रॉपिकल साइक्लोन का नाम रखना शुरू किया था. ये इसलिए किया गया क्योंकि नाम रखने से फोरकास्टर्स व आम जनता के बीच बातचीत आसान हो जाती है. फोरकास्टर्स को साइक्लोन के नामों के माध्यम से उनके बारे में भविष्यवाणी या चेतावनी देना आसान हो जाता है.

पूरे विश्व में 9 रीजन से साइक्लोन के नाम रखें जाते हैं जिनसें नॉर्थ एटलांटिक, इस्टर्न नॉर्थ पैसिफिक, सेंट्रल नॉर्थ पैसिफिक, वेस्टर्न नॉर्थ पैसिफिक, नॉर्थ इंडियन ओशियन, साउथ वेस्ट इंडियन ओशियन, ऑस्ट्रेलियन, साउदर्न पैसिफिक व साउथ एटलांटिक शामिल हैं.
नॉर्थ इंडियन ओशियन या उत्तर भारतीय महासागरों में आए साइक्लोन का नाम भारतीय मौसम विज्ञान द्वारा रखा जाता है. भारतीय मौसम विज्ञान ने पहली बार 2004 में ट्रॉपिकल साइक्लोन का नाम ओनिल रखा था.

आठ उत्तर भारतीय ओशियन देश, बांग्लादेश, ओमन, पाकिस्तान, श्रीलंका और थाईलैण्ड में से प्रत्येक देश आठ नामों की सूची सौंपता है. उन 64 नामों की लिस्ट में हर देश से साइक्लोन के आधार पर इसका नाम सलेक्ट किया जाता है. इससे पहले मई में नार्थ इंडिया में तबाही मचाने वाले मोरा स्टॉर्म का नाम थाईलैण्ड द्वारा दिया गया था. अब अगला नाम इंडिया द्वारा दिया गए सागर के नाम से होगा.

बता दें कि दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु और केरल पर चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिणी तमिलनाडु, लक्षद्वीप व दक्षिणी केरल 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि असम, मेघालय, नागालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा भी छा सकता है.

यह भी पढ़ें- Cyclone Ockhi: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने केरल, कन्याकुमारी व लक्षद्वीप के लिए जारी की चेतावनी, 10 बड़ी बातें

यह भी पढ़ें- Chennai Weather Live updates: तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ओखी, तमिलनाडु, केरल व लक्षद्वीप के लिए अगले 24 घंटे अहम

 

Tags

Advertisement