Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अंकित बैयनपुरिया को जानिए, जिन्होंने पीएम मोदी के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया

अंकित बैयनपुरिया को जानिए, जिन्होंने पीएम मोदी के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया

नई दिल्लीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 154वें जयंती से एक दिन पहले देश में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत केंद्रीय मंत्री सहित अन्य लोग अलग- अलग जगह पर जाकर जगहों की साफ- सफाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में यूट्यूबर अंकित बैयनपुरिया ने पीएम मोदी के साथ स्वच्छता ही सेवा […]

Advertisement
अंकित बैयनपुरिया को जानिए, जिन्होंने पीएम मोदी के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया
  • October 1, 2023 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 154वें जयंती से एक दिन पहले देश में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत केंद्रीय मंत्री सहित अन्य लोग अलग- अलग जगह पर जाकर जगहों की साफ- सफाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में यूट्यूबर अंकित बैयनपुरिया ने पीएम मोदी के साथ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने साफ- सफाई भी किया लेकिन क्या आप अंकित बैयनपुरिया को जानते हैा आइए जानते है

अंकित बैयनपुरिया को जानिए

अंकित बैयनपूरिया मूल से हरियाणा के सोनिपत जिले के रहने वाले है। अंकित फिटनेस के शौकिन है और उन्हें अंकित सिंह के नाम भी जाना जाता है। वह लोगों के बीच अपने देसी वर्कआउट के लिए मशहूर है। बता दें कि एक चैलेंज को पूरा कर उन्होंने सुर्खिया बटोरी थी। हाल ही में एक मानसिक स्वास्थ्य कल्याण और अनुशासन पर आधारित एक चैंलेंज लोगों के बीच पेश किया गया था जिसे उन्होंने 75 दिनों की कठिन चुनौती पूरी करके चैलेंज को जीत लिया था। अंकित ने एक निजि चैनल से बात करते हुए बताया कि जब वह फिटनेस में कुछ अलग करने कि कोशिश करने की सोच रहे थे, तभी मुझे 57 दिनों की कठिन चुनौती वाला वीडियो मिला। तभी मैंने फैसला किया की मैं वो चैलेंज पूरा करके रहूंगा।

अंकित के बारे में बहुत कम लोगों को पता है कि वह पहले रेसलर भी रह चुके है। उनके पिता एक किसान हैं, जबकि माता एक गृहिणी हैं। हालांकि, बैयनपुरिया की यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। चैलेंज इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स महज 28 दिनों में एक मिलियन से बढ़कर 3.7 मिलियन हो गए थे। उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि एक महीने से भी कम समय में 1 मिलियन से 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हो गए। मैं सबका बहुत आभारी हूं । एकमात्र संदेश सभी को देना चाहता हूं कि लोग केवल शारीरिक ताकत की तालाश न करें बल्कि मानसिक शक्ति बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा भागवत गीता पढ़े और ध्यान करने का प्रयास करें।

Advertisement