नई दिल्लीः महाठग सुकेश के खिलाफ जांच लगातार जारी है। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) उससे जुड़े लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है। सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ ठगी और वसूली का मामला दर्ज होने के साथ उस पर मकोका के तहत भी एफआईआर दर्ज है। जिसे लेकर EOW सुकेश से संबंधित सभी अभिनेत्रियों […]
नई दिल्लीः महाठग सुकेश के खिलाफ जांच लगातार जारी है। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) उससे जुड़े लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है। सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ ठगी और वसूली का मामला दर्ज होने के साथ उस पर मकोका के तहत भी एफआईआर दर्ज है। जिसे लेकर EOW सुकेश से संबंधित सभी अभिनेत्रियों से पूछताछ कर रही है। इस पोस्ट में हम आपको EOW से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी देंगे।
ईओडब्ल्यू (EOW)का पूरा नाम आर्थिक अपराध शाखा हैं | अंग्रेजी में इसे इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (Economic Offence Wing)कहा जाता हैं। यह शाखा आर्थिक क्षेत्र से जुडे़ मामलों में कारवाई करती है। जिस राज्य में आर्थिक मामलों से जुड़े अपराध की जांच करने वाली कोई एजेंसी नहीं होती, वहां ऐसे जांच की जिम्मेदारी पुलिस ही संभालती है। हलांकि अधिकांश बड़े राज्यों में ईओडब्ल्यू की शाखा होती है। वहीं दिल्ली जैसे केंद्र शासित राज्यों में आर्थिक अपराध मामलो में जांच की जिम्मेदारी इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EoW) को दी जाती है।
इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) किसी भी बड़े आर्थिक अपराध में स्वतः संज्ञान लेकर केस दर्ज कर सकती है। यह एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी या हेराफेरी के मामले की जांच करती है।
ईओडब्ल्यू 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश से जुड़ी अभिनेत्रियों से पूछताछ कर रही है। इसने अब तक जैकलीन फर्नांडीस, नोरा फतेही, निकी तंबोली, पिंकी ईरानी और चाहत खन्ना से पूछताछ कर चुकी है। निकी और चाहत को पिंकी ईरानी ने ही सुकेश से मिलवाया था। जब ईओडब्ल्यू ने पिंकी से इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह भी साजिश का शिकार हुई है। वह साजिशकर्ता नहीं है। मामले में आर्थिक अपराध की इस शाखा ने जैकलीन के मैनेजर की 8 लाख की बाईक भी जब्त की है।